Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अपने बच्चों को समझाएं हिंदू, नहीं तो… हद भूला ये मौलाना! सनातनियों को दी खुली धमकी

अपने बच्चों को समझाएं हिंदू, नहीं तो… हद भूला ये मौलाना! सनातनियों को दी खुली धमकी

नई दिल्ली: विवादित बयानों के लिए मशहूर मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है, जिसपर बवाल खड़ा हो सकता है. उन्होंने हिंदू परिवारों से कहा है कि वे अपने बच्चों को कंट्रोल करें नहीं तो गड़बड़ हो सकती है. तौकीर ने कहा कि हमारे नौजवान तो पूरे कंट्रोल में हैं. […]

Advertisement
Maulana Tauqeer Raza
  • November 12, 2024 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: विवादित बयानों के लिए मशहूर मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है, जिसपर बवाल खड़ा हो सकता है. उन्होंने हिंदू परिवारों से कहा है कि वे अपने बच्चों को कंट्रोल करें नहीं तो गड़बड़ हो सकती है. तौकीर ने कहा कि हमारे नौजवान तो पूरे कंट्रोल में हैं. हमनें उन्हें अच्छे से कंट्रोल कर रखा है.

मुल्क में शांति चाहते हैं

तौकीर रजा ने कहा कि हमने अपने नौजवानों को समझा रखा है कि किसी भी कीमत पर कानून को हाथ में नहीं लेना है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे नौजवान बुदजिल हैं और वे कानून को हाथ में लेना नहीं जानते हैं. हम बस इतना चाहते हैं कि हमारे मुल्क में शांति बनी रहे.

बच्चों पर नजर रखें हिंदू

मौलाना रजा ने कहा कि हिंदू नौजवानों को उनके माता-पिता अच्छे संस्कार नहीं दे रहे हैं. हिंदू परिवारों को अपने बच्चों पर नजर बनाकर रखनी चाहिए. लेकिन ये हो नहीं पा रही है. आज हिंदू मां-बाप अपने बच्चों को सही संस्कार नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से उनके बच्चे बिगड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

तौकीर रजा ने PM मोदी और RSS को ललकारा, मुस्लिम बेटियां और मस्जिद नहीं है सुरक्षित

Advertisement