• होम
  • देश-प्रदेश
  • बांग्लादेश से भी बदतर हाल में हैं बंगाल के हिंदू, सर्वे में भड़के लोगों ने ममता दीदी की बखियां उधेड़ दी

बांग्लादेश से भी बदतर हाल में हैं बंगाल के हिंदू, सर्वे में भड़के लोगों ने ममता दीदी की बखियां उधेड़ दी

iTV Survey On Mushirdabad Violence: वक्फ बिल के विरोध में बंगाल में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी घिर गई हैं। 10-12 अप्रैल के बीच मुर्शिदाबाद जिले में मुस्लिमों ने आतंक मचा दिया। इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई।

Murshidabad Violence
inkhbar News
  • April 15, 2025 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

iTV Survey On Murshidabad Violence : वक्फ बिल के विरोध में बंगाल में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी घिर गई हैं। 10-12 अप्रैल के बीच मुर्शिदाबाद जिले में मुस्लिमों ने आतंक मचा दिया। इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई। हिंदू समुदाय के लोगों के घरों-दुकानों में तोड़फाड़ और लूटपाट की गई। इन सबके बीच iTV सर्वे में लोगों ने ममता बनर्जी के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है।

1.पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के लिए आप किसे ज़िम्मेदार मानते हैं ?

ममता सरकार- 53%
बंगाल पुलिस की लापरवाही-21 %
बीजेपी-23 %
कह नहीं सकते-3 %

2. बीजेपी का आरोप है की वक़्फ़ हिंसा के नाम पर हिंदुओं के टारगेट किया जा रहा है.. आपकी राय ?

आरोप सही-58 %
आरोप ग़लत -39 %
कह नहीं सकते -3 %

3. क्या ममता शासित बंगाल में हिंदुओं के लिए मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश जैसे बदतर हालात बनते जा रहे हैं ?

हां-78 %
नहीं -15 %
कह नहीं सकते -7 %

4 .ममता बनर्जी की तुष्टीकरण की राजनीति पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दे रही है ?

हां-72 %
नहीं -18 %
कह नहीं सकते-10 %

 

लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे…मुर्शिदाबाद के दंगाइयों का योगी ने बताया सही इलाज, मंच से ममता को ललकारा

अपने ही देश में डर के साए में कैंपों में रह रहे हिंदू, मुर्शिदाबाद में सनातनियों का सब कुछ खत्म, दीदी का मुर्शिदाबाद बना हिंदुओं के लिए अभिशाप