September 8, 2024
  • होम
  • राहुल गांधी के भाषण पर हिंदू, मुस्लिम, सिख.. सभी धर्मों के लोग भड़के, कहा- माफी मांगो

राहुल गांधी के भाषण पर हिंदू, मुस्लिम, सिख.. सभी धर्मों के लोग भड़के, कहा- माफी मांगो

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद सत्र के छठे दिन केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर जमकर घेरा. उन्होंने अपने भाषण में धर्म और हिंसा को लेकर भी बात की. राहुल ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम और सिख, ये भी सभी धर्म निडर और अहिंसक होना सिखाते हैं. उन्होंने बीजेपी सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग खुद को हिंदू कहते हैं लेकिन 24 घंटे हिंसा-हिंसा करते रहते हैं. ये लोग हिंदू नहीं हिंसक हैं. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि हिंदू धर्म में जब आप भगवान शिव के देखते हैं तो अभय मुद्रा में दिखते हैं, मुस्लिमों में अल्लाह अभय मुद्रा में हैं, सिखों में गुरुनानक अभय मुद्रा में हैं.

बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान का देशभर में काफी विरोध हो रहा है. हिंदू, मुस्लिम और सिख धर्मों के लोगों ने राहुल के बयान पर आपत्ति जताई है.

स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा- माफी मांगें

राहुल गांधी के भाषण पर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा, हिंदू हर किसी में भगवान देखते हैं, हिंदू अहिंसक, उदार और उदार हैं. हिंदू कहते हैं कि पूरी दुनिया उनका परिवार है और उन्हें हमेशा सभी के कल्याण, खुशी के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. हिंदुओं को हिंसक कहना या ये कहना कि वो नफरत फैलाते हैं, ठीक नहीं है. ऐसी बातें कहकर आप पूरे समाज को बदनाम और अपमानित कर रहे हैं और ये एक ऐसा समाज है जो सर्वसमावेशी है. हम सभी का सम्मान करते हैं. राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि हिंदू हिंसक होते हैं और हिंदू नफरत पैदा करते हैं. मैं उनके इन शब्दों की निंदा करता हूं. इससे पूरा समाज आहत है और संत समाज में गुस्सा है. इसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती बोले- बयान सुधारें

संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, आज संसद में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि इस्लाम में ‘अभयमुद्रा’ भी है. मूर्ति का कोई जिक्र नहीं है. इस्लाम में पूजा-पाठ है, न ही किसी तरह की मुद्रा है, मैं इसका खंडन करता हूं, इस्लाम में ‘अभयमुद्रा’ का कोई जिक्र नहीं है और मेरा मानना ​​है कि राहुल गांधी को अपना बयान सुधारना चाहिए.

जगजोत सिंह ने कहा- गलत तथ्य ना दें…

राहुल के भाषण पर गुरुद्वारा पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह ने कहा, आज का दिन बहुत दुखद है क्योंकि जिस तरह से हमारे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन के सामने धर्मों के बारे में तथ्य रखे, मेरे हिसाब से उन्हें कोई जानकारी नहीं है, उन्होंने सदन में अधूरी जानकारी, गलत जानकारी पेश की है. मैं उनसे अनुरोध करना चाहूंगा कि जब तक किसी भी धर्म के बारे में पूरी जानकारी न हो, चाहे वह सिख धर्म हो, हिंदू धर्म हो या कोई अन्य धर्म हो, पहले पूरी जानकारी होनी चाहिए, फिर बोलो. यह बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने हिंसा की बात की लेकिन उन्हें शायद 1984 में सिखों के साथ हुई हिंसा के बारे में नहीं पता. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि दिल्ली में ही कई परिवार हैं, उन्हें जाना चाहिए उनसे एक बार माफी मांगें.

यह भी पढ़ें-

मोदी साहब क्षमा कर दीजिये…राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने हाथ जोड़कर पीएम से मांगी माफ़ी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन