Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • “हिन्दुओं ध्यान से सुन लो, इतना मारेंगे कि…” शख्स ने किया सीएम योगी को सीधा चैलेंज, वीडियो वायरल

“हिन्दुओं ध्यान से सुन लो, इतना मारेंगे कि…” शख्स ने किया सीएम योगी को सीधा चैलेंज, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स सीधा सीएम योगी को चैलेंज करता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं उसने सभी हिन्दु वर्ग के लोगों के लिए भी एक चेतावनी दी है कि वह उनको मारेगा। आइए जानते हैं इस वीडियो के […]

Advertisement
“हिन्दुओं ध्यान से सुन लो, इतना मारेंगे कि…” शख्स ने किया सीएम योगी को सीधा चैलेंज, वीडियो वायरल
  • August 25, 2024 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स सीधा सीएम योगी को चैलेंज करता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं उसने सभी हिन्दु वर्ग के लोगों के लिए भी एक चेतावनी दी है कि वह उनको मारेगा। आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में विस्तार से?

सीएम योगी को सीधा चैलेंज

जानकारी के अनुसार शख्स ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसने वह हिन्दु वर्ग के लोगों को और सीएम योगी को चैलेंज करता हुआ नजर आ रहा है। शख्स के इस वीडियो से सांप्रदायिक अशांति को बढ़वा मिल रहा है। शख्स ने इस तरह के वीडियो के जरिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को उकसाने की कोशिश की है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शख्स धमकी देकर बोलता है कि अगर हिन्दुओं ने दुर्गापूजा का पंडाल सड़क पर लगाया तो वह उनको बहुत मारेगा। इतना ही नहीं वह सीएम योगी से कहता है कि “हे आदित्यनाथ योगी, मैं जो बोल रहा हूं उसको ध्यान से सुनो, तुमने रोड पर हमको नमाज नहीं पढ़ने दि, रोड पर नमाज पढ़ने की मेरी इतनी गर्ज नहीं है, हम लोग रोड पर तब पढ़ते हैं जब मस्जिद भर जाती है। तुम्हारें ऐसा करने से मस्जिद में एक बार, दो बार शिफ्ट बदलकर हम लोग नमाज पढ़ लिए।” जानकारी के अनुसार इस वीडियो के वायरल होते ही सभी लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस से गुहार लगाई है औऱ उनकी मदद मांगी है। लोगों ने शख्स के खिलाफ हिंसा फैलाने के आरोप में कार्रवाई की मांग भी की है।

वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में शख्स आगे कहता है कि “हे आदित्यनाथ योगी, जैसा कि तुमने कहा कि हम लोग सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ सकते तो तुम लोग भी दुर्गा पूजा के दिन सड़क पर किसी तरह की पूजा-पाध मत करना। अगर हमारे नमाज पढ़ने से तुमको दिक्कत होती है तो तुम्हारे दुर्गा पूजा करने से हमको दिक्कत होती है। इसके बाद शख्स आगे सीएम योगी को धमकाते हुए बोलता है कि जो मैं बोल रहा हूं इस बात को तुम ध्यान से सुन लेना, नहीं तो तुम्हारा हाल ऐसा कर देंगे और रोड पर दुर्गापूजा का पंडाल लगाने वालो को इतना मार-मारेंगे कि उन सब की आने वाली नस्लें भी इस मार को याद करेंगी। इतता ही नहीं शख्स अपने बनाए वीडियो को सभी मुस्लिम लोगों को शेयर करने के लिए भी बोलता है। शख्स कहता है कि अंधभक्तों तक ये वीडियो पहुंच जाए इतना इसको शेयर करो और योगी के पास यह बात पहुंच जाए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वीडियो में दिख रहे शख्स जिसकी पहचान नहीं हो पाई है उसकी पहचान करने में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Also Read…

एक्टर के नाम पर लोग मांग रहे उधार, परेशान होकर पुलिस में दर्ज कराई FIR

कैसे समुद्र में 300 फीट नीचे डूबी श्री कृष्ण की नगरी द्वारका? जानें पूरी कथा

Advertisement