मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ठाणे में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगियों का एक ही मिशन है और वह है बांटो और राज करो. कांग्रेस यह बात भली भांति जानती है कि उसका वोट बैंक एक रहेगा. लेकिन हम बंट जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब हम बटेंगे तो वे लोग महफिल सजाएंगे और जश्न मनाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब अर्बन नक्सल गैंग चला रही है. वे लोग देश के विरोधियों के साथ खड़े हैं.
ठाणे में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि वे (कांग्रेस वाले) सोचते हैं कि अगर हम (हिंदू) एकजुट हो गए तो हमारे देश को बांटने का उनका एजेंडा फेल हो जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरूआत से ही विदेशी रही है. अग्रेंजों की तरह कांग्रेस का गांधी परिवार भी दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझती है.
मालूम हो कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानथ ने भी हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि अगर हिंदू बटेंगे तो फिर कटेंगे. बांग्लादेश में भी हिंदुओं के साथ ऐसा ही हुआ था.
आतंकवादियों को पाताल से भी ढूंढ निकालेगे, जम्मू की रैली में बोले पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की हल्दी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने…
Mohammad Kaif: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम…
क्रिसमस वाले दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटना का शिकार हुए अजरबैजान एयरलाइंस के…
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की हत्या कर दी…
बिहार में छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना छात्र असंतोष का उदाहरण है। अभी पिछले महीने…
सुनील गावस्कर ने टीम को निराश करने के लिए सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट…