नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब के कब्र विवाद को लेकर हिंसा भड़क गई। इस दौरान दंगाइयों ने 12 बाइक, कई कारें, एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें 3 डीसीपी भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने दंगे के आरोप में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

नागपुर हिंसा को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस बीच iTV नेटवर्क ने नागपुर हिंसा को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

औरंगज़ेब विवाद ने मुगल शासकों के ख़िलाफ़ लोगों के ग़ुस्से को फिर हवा दे दी है?

हां- 77%
नहीं- 17%
कह नहीं सकते- 6%

दिल्ली में कुछ लोगों ने अकबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख पोत कर महाराणा प्रताप का पोस्टर लगा दिया.. आपकी राय?

सही किया- 52%
ग़लत किया- 43%
कह नहीं सकते- 5%

क्या इस तरह की घटनाएं समाज में नफ़रत और विभाजन को बढ़ावा देती हैं?

हां- 71%
नहीं- 28%
कह नहीं सकते- 1%

मुगल शासकों के नाम पर रखी गई सड़कों और जगहों के नाम बदल दिए जाने चाहिए?

हां- 58%
नहीं- 38%
कह नहीं सकते- 4%

यह भी पढ़ें-

नागपुर दंगा कुछ नहीं भारत में होने वाला है इससे भी बड़ा धमाका! बांग्लादेशी शख्स की धमकी से महाराष्ट्र में हड़कंप