मुंबई। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक जुलूस के दौरान मस्जिद के गेट पर हुए हंगामे को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में अब पुलिस ने अपना बयान जारी किया है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मस्जिद पर हमला नहीं किया गया है, लोग आगे बढ़ रहे थे तभी किसी ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करके स्थिति को कण्ट्रोल कर लिया।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि यह घटना 12 मार्च की है। स्थानीय लोगों ने होली के दौरान वार्षिक ‘शिमगा’ जुलूस निकाला था। इस जुलूस में लोग एक लंबा पेड़ का तना लेकर चलते हैं, इसे मस्जिद की सीढ़ियों पर रखा जाता है। यह जुलूस मंदिर पर ख़त्म होता है। कुछ लोगों का कहना है कि इस बार मस्जिद में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की गई। गेट तोड़ने का प्रयास किया गया। कुछ युवकों ने नारेबाजी भी की।

नहीं घुसे जबरदस्ती

इस मामले में SP धनंजय कुलकर्णी का कहना है कि राजापुर की घटना में मस्जिद में जबरदस्ती घुसने की कोशिश नहीं हुई है। यहां रिवाज है कि कई धार्मिक स्थलों पर पेड़ के तने को रखा जाता है। मस्जिद के बाहर भी ऐसा ही किया गया। कुछ युवकों ने नारे लगाए हैं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी भी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। जिसमें वो देवेंद्र फडणवीस से सवाल करते हैं कि ये क्या हो रहा है?

 

नाच नहीं तो वर्दी उतरवा दूंगा! लालू के बेटे ने होली पर पुलिस वाले को नचा दिया, नशे में टाइट तेज प्रताप का Video वायरल