हिंदुओं पर हमला करने वाले का हाल हुआ बुरा, मुस्लिमों की बिछी लाशें, 200 से ज्यादा की गई जान, कर रहे थे ये काम…

नई दिल्ली: बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों से काफी माहौल बिगड़ा हुआ है. जिसको लेकर देश से विदेश तक में इसकी चर्चा हो रही है. वहीं इस सब के बीच देखा गया है कि रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार से बांग्लादेश आने की कोशिश में जुट गए हैं. जब इनका एक समूह बॉर्डर पार कर रहा था, तो ड्रोन से हमला किया गया, जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. हालांकि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है.

तलाश में जुटे हैं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले के बारे में चार चश्मदीदों ने बताया कि हमला उन पर किया गया है, जो बांग्लादेश की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे. वहीं मृतकों के परिवार वाले और रिश्तेदार अपनों की तलाश में जुटे हैं.

हमला खतरनाक

बता दें कि रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला अब तक का सबसे खतरनाक हमला है. हालांकि इस हमले के पीछे अराकान आर्मी का हाथ है, लेकिन अराकान आर्मी ने कहा कि उन्होंने ये हमला नहीं करवाया है. इतना ही नहीं म्यांमार की सेना और मिलिशिया ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है.

 

 

ये भी पढ़ें: कहा है केजरीवाल का कानून, पाए गए शराब की बोतलें, रोड पर चल रहा है दारु का धंधा, फिर भी चुप है दिल्ली सरकार!

 

Tags

" Bangladesh News"200 killedAttack on MuslimsbangladeshDead bodiesinkhabarMuslimsRohingyawomen and children
विज्ञापन