Inkhabar logo
Google News
हिंदू-मुस्लिम सब के लिए एक कानून, योगी के बुलडोजर पर लगी रोक, अब क्या करेंगे बाबा?

हिंदू-मुस्लिम सब के लिए एक कानून, योगी के बुलडोजर पर लगी रोक, अब क्या करेंगे बाबा?

नई दिल्ली: मंगलवार (1 अक्टूबर 2024) को सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर कार्रवाई मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोपरि है और सड़कों, जल निकायों या रेलवे पटरियों पर अतिक्रमण करने वाली किसी भी धार्मिक संरचना को हटाया जाना चाहिए। वहीं अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और बुलडोजर कार्रवाई और अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए उसके निर्देश सभी नागरिकों के लिए होंगे, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो।

 

तुषार मेहता पहुंचे

 

सुनवाई के दौरान यूपी सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पहुंचे. हालाँकि, उन्होंने मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए भी परीक्षा दी है। उन्होंने कहा, ”मेरा सुझाव है कि पंजीकृत डाक से नोटिस भेजने की व्यवस्था होनी चाहिए. 10 दिन का समय दिया जाए। दरअसल मैं कुछ तथ्य सामने रखना चाहता हूं. हालांकि यहां ऐसी छवि बनाई जा रही है जैसे किसी समुदाय को निशाना बनाया जा रहा हो।

 

कार्रवाई होनी चाहिए

 

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलील पर जस्टिस गवई ने कहा कि हम धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था में हैं. अवैध निर्माण चाहे हिंदू का हो या मुस्लिम का… कार्रवाई होनी चाहिए. इस पर मेहता ने कहा कि बिल्कुल, ऐसा ही होता है. इसके बाद जस्टिस विश्वनाथन ने कहा कि अगर दो अवैध ढांचे हैं और आप अपराध के आरोप के आधार पर उनमें से केवल एक को गिरा देते हैं, तो सवाल तो उठेंगे ही. इस दौरान जस्टिस गवई ने कहा कि जब मैं मुंबई में जज था तो मैंने खुद फुटपाथ से अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया था, लेकिन हमें यह समझना होगा कि किसी अपराध का आरोपी या दोषी होना किसी घर को गिराने का आधार नहीं हो सकता. इसे ‘बुलडोजर जस्टिस’ कहा जा रहा है.

 

मनगढ़ंत हो सकते हैं

 

सॉलिसिटर मेहता ने कहा कि नोटिस दीवार पर चिपका हुआ है. ये लोग मांग कर रहे हैं कि ये सब गवाहों की मौजूदगी में होना चाहिए. वहीं इस पर जस्टिस गवई ने कहा कि अगर नोटिस मनगढ़ंत हो सकता है तो गवाह भी मनगढ़ंत हो सकते हैं. ये कोई समाधान नहीं दिखता. जस्टिस गवई ने कहा कि अगर 10 दिन का समय दिया जाए तो लोग कोर्ट जा सकेंगे. वहीं इस पर मेहता ने कहा कि मैं विनम्रता से कहना चाहूंगा कि यह स्थानीय नगर निगम के नियमों के साथ छेड़छाड़ होगी. ऐसे में अवैध निर्माण हटाना मुश्किल हो जाएगा।

 

सुरक्षा नहीं देंगे

 

मेहता की दलील सुनने के बाद जस्टिस विश्वनाथन ने कहा कि परिवार को कहीं और रहकर वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाना चाहिए. घर में बच्चे और बुजुर्ग भी रहते हैं. लोग अचानक कहाँ जायेंगे? इस पर मेहता ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि कोर्ट को ऐसा कोई समाधान नहीं देना चाहिए जो कानून में न हो. इसके बाद जस्टिस गवई ने कहा कि हम सिर्फ वही समाधान देना चाहते हैं जो पहले से ही कानून में है. हम सड़कों, फुटपाथों आदि पर किए गए निर्माण को कोई सुरक्षा नहीं देंगे।

 

ये भी पढ़ें: मोदी को सत्ता से बाहर नहीं कर देता, तब तक जान नहीं निकलेगी, ये नेता को है PM से खुन्नस

Tags

Breaking Newsbulldozerbulldozer actionhindusHindus and MuslimsinkhabarmadarsaMuslimsSupreme Courttemple
विज्ञापन