Inkhabar logo
Google News
Hindu temple Attack: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 15 दिन के अंदर तीसरे हिंदू मंदिर पर हमला

Hindu temple Attack: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 15 दिन के अंदर तीसरे हिंदू मंदिर पर हमला

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पिछले 15 दिन के भीतर तीसरे हिंदू मंदिर पर हमला हुआ है। इसके साथ ही मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारों को भी लिखा गया है। इसकी जानकारी इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर भक्त दास ने दी। इससे पहले भी आस्ट्रेलिया में ही 12 और 17 जनवरी को हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया था और भारत विरोधी नारे लिखे गए थे।

क्या है पूरा मामला ?

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस मंदिर जिसे हरे कृष्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है पर सोमवार की सुबह मंदिर के बाहर और अंदर तोड़फोड़ की गई। मामले पर मंदिर के प्रबधंन का कहना था कि, सुबह जब हम लोग मंदिर आए तो मंदिर के कई स्थल टूटे हुए थे। इसके अलावा मंदिरों की  दीवारों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे भी मंदिर की दीवारों पर लिखे गए थे।

3rd attack on Melbourne Hindu temple by terror-linked miscreants.Incompetence of @vicpolice emboldens Khalistanis as they brazenly release video of act. Graffitti sprayed on Iskon's Albert Prk temple glorifying Bhindranwale,Khalistan;death to 'Hindustan' in build up to referendum pic.twitter.com/ba4jZo8fpx

— Australian Hindu Media (@austhindu) January 22, 2023

घटना पर इस्कॉन मंदिर के कम्युनिकेशन डायरेक्टर भक्त दास ने बताया कि, हम पूजा स्थल के सम्मान के लिए इस घटना से हैरान और नाराज है। पिछले दो हफ्तों में विक्टोरिया पुलिस उन लोगों के खिलाफ कोई निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रही है, जो शांतिपूर्ण हिंदू समुदाय के खिलाफ अपने नफरती एजेंडे को चला रहे हैं। बता दें, मंदिर पर यह हमला विक्टोरियन मल्टीफेज नेताओं की मल्टीकल्चरल कमीशन के साथ एक आपात बैठक के ठीक दो दिन बाद हुआ।

भिंडरावाले के समर्थकों का काम

इस्कॉन मंदिर की दीवारों में खालिस्तान के नेता भिंडरावाले को शहीद लिखा गया है। बता दें इससे पहले भी 17 जनवरी को हुए हमले में शिव मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थकों ने 20 हजार से अधिक हिंदुओं और सिखों को मारने के लिए जिम्मेदार भिंडरावाले की तारीफ लिखी थी। मामले पर हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के अध्यक्ष मकरंद भागवत का कहना था कि हिंदू धर्म के सभी पूजा स्थलों के खिलाफ किसी भी तरह की नफरत और तोड़फोड़ को हम लोग स्वीकार्य नहीं करेंगे हम इस हमले की निंदा करते हैं।

Tags

attack on hindu templeattack on hindu temple in australiaattacks on hindu templeHindu templehindu temple attacked in melbourne australiahindu temple in australiaHindu temple vandalisedkhalistani group attack on hindu templekhalsitani attack on hindu temple
विज्ञापन