नई दिल्ली: गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. SFI विंग के छात्र एक ओर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की मांग कर हैं तो दूसरी ओर ABVP विंग के छात्र इसका विरोध. जेएनयू, जामिया, दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत देश के कई राज्यों में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर दोनों विंग के छात्र आपस में भीड़ भी रहे हैं. इसी बवाल के बीच हिंदू सेना ने भारत में बीबीसी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए पत्र लिखा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने हिंदू सेना की ओर से देश के गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखा है. इस पत्र में केंद्र सरकार से भारत में बीबीसी पर बैन लगाने की मांग की गई है.
बीबीसी की यह डॉक्यूमेंट्री दावा करती है कि उन्होंने अपने स्तर पर साल 2002 में होने वाले गुजरात दंगों से जुड़े कुछ पहलू की पड़ताल की है. बता दें, दंगों के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इस डॉक्यूमेंटरी में ब्रिटिश सरकार की एक खुफिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि गुजरात दंगों में एथनिक क्लेंज़िंग के निशान थे. इसी डॉक्यूमेंटरी और दावों से सारा बवाल शुरू हुआ जहां विवाद को बढ़ता देख सरकार ने कथित रूप से यूट्यूब और ट्विटर लिंक को हटाने के आदेश दिए हैं.
विपक्षी दलों ने इस कदम के लिए सरकार की आलोचना की है. साथ ही डॉक्यूमेंट्री को ब्लॉक करने के फैसले को सेंसरशिप करार दिया है. इसके अलावा एडवाइजरी को दरकिनार करते हुए JNU और जामिया समेत के कई युवा और छात्र संगठनों ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग यूनिवर्सिटी कैंपस में करने की मांग की है. JNU में इसे लेकर पथराव भी हुए. अब जामिया में छात्रों का धरना प्रदर्शन भी जारी है.
बीबीसी की विवादित डाक्यूमेंट्री को लेकर अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी बवाल देखने को मिल रहा है. इस समय दिल्ली की चार यूनिवर्सिटी में बवाल जारी है जिसमें से अंबेडकर यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग से ठीक पहले बिजली काट दी गई थी. अब खबर सामने आ रही है कि NSUI-KSU द्वारा फैकल्टी में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर सुरक्षाकर्मी किए गए हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार बीबीसी डॉक्यूमेंटरी की स्क्रीनिंग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने अब हिरासत में ले लिया है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…