संसद मार्ग पर हिन्दू सेना ने UCC के समर्थन में लगाए पोस्टर, कहा ऐसा कानून जरूरी

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र से पहले देश भर में UCC यानी समान नागरिक संहिता को लेकर सियासत तेज है. धीरे-धीरे सभी पार्टियां अपना रुख स्पष्ट कर रही है. वहीं कई राज्य इस पर अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर लिए है. बता दें कि उत्तराखंड ने UCC पर कमेटी गठित की थी जिसकी रिपोर्ट […]

Advertisement
संसद मार्ग पर हिन्दू सेना ने UCC के समर्थन में लगाए पोस्टर, कहा ऐसा कानून जरूरी

Vivek Kumar Roy

  • July 2, 2023 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र से पहले देश भर में UCC यानी समान नागरिक संहिता को लेकर सियासत तेज है. धीरे-धीरे सभी पार्टियां अपना रुख स्पष्ट कर रही है. वहीं कई राज्य इस पर अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर लिए है. बता दें कि उत्तराखंड ने UCC पर कमेटी गठित की थी जिसकी रिपोर्ट तैयार हो गई है. इस कानून को पूरे देश में लागू करने की बात चल रही है. इसी बीच हिंदू सेना ने राजधानी दिल्ली में UCC के समर्थन में पोस्टर लगाए है. हिंदू सेना के कहना है कि इस समय देश UCC की जरूरत है.

लुटियंस दिल्ली में लगाए पोस्टर

राजधानी के पॉश इलाके में हिंदू सेना ने UCC के समर्थन में पोस्टर लगाए है. पोस्टर में लिखा गया है कि जो UCC का विरोध कर रहा है वह हिंदू नहीं है. मौजूदा समय में UCC देश की जरूरत है इसको लागू करना चाहिए. इससे पहले भी हिंदू सेना ने कई बार सड़कों पर पोस्टर लगाए है. इससे पहले हिंदू सेना ने मुगलों के नाम पर जो रोड़ थी उनका नाम बदलने के लिए पोस्टर लगा चुके है. इसके अलावा हिंदू सेना ने आदिपुरूष में जो डॉयलॉग था उसका भी विरोध किया था.

UCC को जानें

गौरतलब है कि सामान नागरिक संहिता का अर्थ सभी धर्मों के लिए एक ही कानून व्यवस्था से है. फिलहाल देश में कई धर्मों के पास उनका पर्सनल लॉ सिस्टम है जिसमें शादी, तलाक और संपत्तियों के लिए कानून दिए गए हैं. यदि UCC लागू हो जाता है तो सभी धर्मों में रहने वाले लोगों के लिए शादी-तलाक जैसे मामलों को लेकर एक ही कानून होगा। ऐसे में सभी धर्मों के लोगों के मामले सिविल नियमों से ही निपटाए जाएंगे. इसके तहत गोद लेने, उत्तराधिकार और संपत्ति का अधिकार से जुड़े कानूनों को भी शामिल किया गया है.

मोदी सरकार से नाराज हैं लोग, UCC सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश- NCP प्रमुख शरद पवार

Advertisement