Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hindu Sena Balckens Delhi Babar Road Signboard: हिंदू सेना ने दिल्ली के बंगाली मार्केट में बाबर रोड के साइन बोर्ड पर पोती कालिख, नरेंद्र मोदी सरकार से की नाम बदलने की मांग

Hindu Sena Balckens Delhi Babar Road Signboard: हिंदू सेना ने दिल्ली के बंगाली मार्केट में बाबर रोड के साइन बोर्ड पर पोती कालिख, नरेंद्र मोदी सरकार से की नाम बदलने की मांग

Hindu Sena Balckens Babar Road Signboard: दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना ने नई दिल्ली के बंगाली मार्केट के पास बाबर रोड के साइन बोर्ड को काले रंग से रंग दिया है. हिंदू सेना के इस कदम से दिल्ली की सियासत गर्म हो गई है. बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख पोतने वाले हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि विदेशी आक्रमणकारी के नाम पर रखा इस सड़क का नाम बदला जाए. इस रोड का नाम बदलकर भारत के किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाए. हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह देश श्रीराम, श्रीकृष्ण, महाऋषि वाल्मिकी और संत रविदास का है, बाबर जैसे आक्रमणकारी और अत्याचारी शासक का नहीं है.

Advertisement
Hindu Sena Balckens Delhi Babar Road Signboard
  • September 14, 2019 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Hindu Sena Balckens Delhi Babar Road Signboard: दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना ने नई दिल्ली के बंगाली मार्केट के पास बाबर रोड के साइन बोर्ड को काले रंग से रंग दिया है. हिंदू सेना के इस कदम से दिल्ली की सियासत गर्म हो गई है. बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख पोतने वाले हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि विदेशी आक्रमणकारी के नाम पर रखा इस सड़क का नाम बदला जाए. इस रोड का नाम बदलकर भारत के किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाए.

हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह देश श्रीराम, श्रीकृष्ण, महाऋषि वाल्मिकी और संत रविदास का है, बाबर जैसे आक्रमणकारी और अत्याचारी शासक का नहीं है. इसलिए इस सड़क का नाम बाबर के नाम पर नहीं होना चाहिए. हालांकि नई दिल्ली नगर पालिका की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम पर कोई बयान नहीं आया है. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने दिल्ली में किसी साइन बोर्ड पर कालिख पोती है. ऐसी घटनाए पहले भी हो चुकी है.

दरअसल इससे पहले मई 2015 में कुछ हिंदू संगठनों द्वारा बादशाह अकबर और फिरोजशाह तुगलक के नाम पर लगे साइनबोर्ड को हटा दिया गया था और उसके स्थान पर शिवसेना के पोस्टर चिपकाए गए थे. संगठन ने कहा था कि हमने यह कदम सार्वजनिक जगहों के नाम मुस्लिम आक्रमणकारियों और देश विरोधी तत्वों के नाम पर रखने के लिए उठाया है.

वहीं बात हिंदू सेना की करें तो कुछ समय पहले पड़ोसी देश श्रीलंका में हुए आतंकी हमले के बाद हिंदू सेना ने बुर्के का विरोध किया था. हमले के बाद वहां की सरकार ने महिला के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया था. इसके बाद से भारत में भी तमाम राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों ने भी मांग की थ. संगठन का कहना था कि भारत में भी बुर्का पर बैन लगे. हिंदू सेना ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा को पत्र लिखकर श्रीलंका की तरह राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में बुर्का बैन करने की मांग की थी.

Jitendra Singh On Partition: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- देश का बंटवारा आधुनिक भारत की सबसे बड़ी भूल, कुछ लोगों की महत्वकांक्षा के चलते देश बंटा

Amit Shah Demands Hindi As National Language: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस पर की मांग- हिंदी को बनाया जाए भारत की राष्ट्रीय भाषा

Tags

Advertisement