जयपुर। पिछले कई दिनों से देशभर में धार्मिक स्थलों पर चल रही बहस और विवाद के बीच अब एक हिंदू संगठन ने अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में शिवालय होने का दावा किया है। जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हिंदू संगठन की मांग है कि चिश्ती दरगाह का भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (एएसआई) सर्वे करें। इसे लेकर हिंदू संगठन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक चिट्ठी भी लिखी है। फिलहाल माहौल की गंभीरता को देखते हुए अजमेर दरगाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक अजमेर की दरगाह पर किए गए इस नए दावे के बाद अजमेर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन ने दरगाह की सुरक्षा बढ़ा दी है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दरगाह का लगातार दौरा कर रहे हैं। फिलहाल दरगाह के आसपास भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।
बता दें कि अजमेर की मशहूर दरगाह शरीफ में मंदिर होने का दावा करने वाला हिंदू संगठन का नाम महाराणा प्रताप सेना है। गौरतलब है कि अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोग भी शीश नवाते हैं। बताया जाता है कि इस जगह पर लोग दूर-दूर से आकर अपनी आस्था व्यक्त करते है। लेकिन अब महाराणा प्रताप सेना के दावे के बाद दरगाह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
गौरतलब है कि महाराणा प्रताप सेना के इस दावे पर अंजुमन कमेटी ने आपत्ति जताई है। कमेटी के सचिव वाहिद अंगारा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई गलत बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई इसे लेकर माहौल ख़राब करने की कोशिश करेगा तो उसे कानूनी रूप से जवाब दिया जाएगा।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर से एक बड़ी कह खबर सामने आई है, जहां सुरक्षा…
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार…
मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन…
आपने अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म OMG तो देखी ही होगी. यह फिल्म…
टी राजा ने कहा कि कुछ मुस्लिम कह रहे हैं कि जहां महाकुंभ हो रहा…
बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी का जुल्म दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस समय…