नई दिल्ली: भारत में जब आर्थिक असमानता की बात होती है तो सबसे पहले शहरी और ग्रामीण, पुरुष और महिलाएं दिमाग में आती हैं, लेकिन 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्म और जाति के आधार पर भी बड़े पैमाने पर आर्थिक असमानता देखी जाती है। ‘भारत में धन स्वामित्व और असमानता: एक सामाजिक-धार्मिक विश्लेषण’ रिपोर्ट के अनुसार, उच्च जाति के हिंदुओं के पास देश की कुल संपत्ति का 41 प्रतिशत हिस्सा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदू धर्म के ऊंची जाति के लोगों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है। उसके बाद पिछड़ा वर्ग (OBC), फिर अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और मुस्लिम (Muslim) हैं. इतना ही नहीं क्षेत्रीय स्तर पर भी असमानता देखी गई है.
सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय (एसपीपीयू), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और भारतीय दलित अध्ययन संस्थान ने 2015 से 2017 के बीच अध्ययन के बाद यह रिपोर्ट तैयार की थी। यह रिपोर्ट विभिन्न राज्यों के 1.10 लाख परिवारों के एनएसएसओ डेटा पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा जमीन और इमारतों के रूप में है। भारत की कुल संपत्ति का 90 प्रतिशत भाग भूमि और भवन हैं?
रिपोर्ट के मुताबिक, जनसंख्या के आंकड़ों पर नजर डालें तो उच्च वर्ग के हिंदू, पिछड़े, एससी-एसटी और मुसलमानों में सबसे ज्यादा आबादी पिछड़े वर्ग की है. इनकी आबादी 35.6 फीसदी है. उनके पास देश की 31 फीसदी संपत्ति है. वहीं, देश की कुल आबादी में से 22.28 फीसदी उच्च वर्ग के हिंदू हैं और उनके पास 41 फीसदी संपत्ति है। ऊंची जाति के लोगों की संपत्ति का आंकड़ा उनकी कुल आबादी से दोगुना है.
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग धन और जनसंख्या दोनों की दृष्टि से तीसरे स्थान पर हैं। देश में एससी-एसटी की आबादी 27 फीसदी है, लेकिन संपत्ति का आंकड़ा आबादी का आधा भी नहीं है. देश की कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी सिर्फ 11.3 फीसदी है. इसी तरह मुसलमानों की हिस्सेदारी 8 फीसदी है, जबकि आबादी 12 फीसदी है.
धार्मिक और जातिगत असमानताओं के साथ-साथ धन में क्षेत्रीय असमानता भी देखी गई है। देश के सिर्फ 5 राज्यों के पास 50 फीसदी संपत्ति है और सात राज्यों के सिर्फ 20 फीसदी परिवारों के पास देश की 70 फीसदी संपत्ति है. राज्यवार देखा जाए तो सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और हरियाणा हैं।
महाराष्ट्र के पास 17.5 फीसदी, यूपी के पास 11.6 फीसदी, केरल के पास 7.4 फीसदी, तमिलनाडु के पास 7.2 फीसदी और हरियाणा के पास देश की कुल संपत्ति का 6 फीसदी हिस्सा है. बता दें इन 5 राज्यों में देश की 50 फीसदी संपत्ति है.
पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के 20 फीसदी परिवारों के पास देश की 70 फीसदी संपत्ति है. सबसे गरीब और सबसे कम अमीर राज्य झारखंड, बिहार, ओडिशा और उत्तराखंड हैं, जिनकी संपत्ति 0.9 से 1 प्रतिशत है।
पेरिस स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड वर्ल्ड इनइक्वलिटी लैब के थॉमस पिकेटी, हार्वर्ड केनेडी स्कूल एंड वर्ल्ड इनइक्वलिटी लैब के लुकास और वर्ल्ड इनइक्वलिटी लैब के नितिन कुमार भारती ने एक रिपोर्ट में कहा कि साल 2022-23 में सबसे अमीर एक फीसदी आबादी के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. देश में। आय में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 22.26 फीसदी और संपत्ति में 40.1 फीसदी हो गई है.
यह आंकड़ा 1922 के बाद से सबसे ज्यादा है। फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची से पता चलता है कि 1991 में केवल एक भारतीय के पास 1 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति थी और 2022 में उनकी संख्या बढ़कर 162 हो गई है।
यह भी पढ़े-
विपक्ष को लगा बड़ा झटका, VVPAT से हर वोट के सत्यापन की मांग वाली सभी अर्जियां खारिज
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…