Kamlesh Tiwari Murder Accused Arrested: हिन्दू नेता कमलेश तिवारी के दोनों हत्यारों अशफाक और मोइनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. गुजरात एटीएस ने अशफाक और मोइनुद्दीन को राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के शामलाजी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. यूपी पुलिस ने दोनों हत्यारों के ऊपर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम रखा था. इससे पहले हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके लखनऊ कोर्ट में पेशी किया गया है. तीनों साजिशकर्ताओं को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
लखनऊ. Kamlesh Tiwari Killers Arrested: कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुजराज एंटी टेररिज्म स्क्वाड, ATS ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों हत्यारों का नाम अशफाक हुसैन (34) और मोईनउद्दीन खुर्शीद पठान (27) है. दोनों हत्यारों को राजस्थान- गुजरात बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इससे पहले हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ कोर्ट में पेशी के बाद तीनों साजिशकर्ताओं को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि दोनों वांछित आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को शामलाजी के पास गुजरात-राजस्थान सीमा से गिरफ्तार किया गया है. गुजरात एटीएस को जानकारी थी कि वे गुजरात में प्रवेश करने जा रहे हैं, उसी आधार पर हमने अपनी टीम को सीमा पर स्थानांतरित किया और उन्हें पकड़ लिया. गुजरात एटीएस डीआईजी ने बताया कि गुजरात एटीएस द्वारा पूछताछ के बाद दोनों हत्यारों को आगे की कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस को सौंप दिया जाएगा.
Gujarat ATS DIG Himanshu Shukla: The two wanted accused Ashfaq and Moinuddin Pathan have been arrested from Gujarat-Rajasthan border near Shamlaji. Gujarat ATS had info that they are going to enter Gujarat, on that basis we moved our team to the border & apprehended them. https://t.co/4rBe0Fx71C pic.twitter.com/1A7FGkSGwZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2019
सूरत के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
34 वर्षीय अशफाक हुसैन गुजरात में सूरत के लिंबायत स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट का रहने वाला है. वहीं 27 वर्षीय मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान भी सूरत मे उमारवाड़ा स्थित लो कास्ट कॉलोनी का रहने वाला है. अशफाक पेशे से मेडिकल रीप्रजेंटेटिव और मोइनुद्दीन फूड डिलिवरी बॉय का काम करता था.
यूपी पुलिस ने इन दोनों हत्यारों पर 2.5-2.5 लाख रुपये का इनाम रखा था. बता दें कि गुजरात पुलिस और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम कमलेश तिवारी हत्याकांड में 24 वर्षीय मौलाना मोहसिन शेख, 23 वर्षीय राशिद अहमद पठान और 21 वर्षीय फैजान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इन तीनों साजिशकर्ताओं को हत्या के अगले दिन यानी कि 19 अक्टूबर को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया था. कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को लखनउ के खुर्शीदाबाद में उनके घर में स्थित ऑफिस में घुसकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी.
#KamleshTiwari murder case: The two accused Ashfaq and Moinuddin Pathan have been arrested by Gujarat Anti-Terrorism Squad (ATS) pic.twitter.com/XQ79NpBTt2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2019