Hindu Dominated Village Elects Muslim Panch: जम्मू-कश्मीर में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की नई मिसाल देखने को मिली है. हिंदुओं की बहुलता वाले गांव ने इकलौते मुस्लिम परिवार के मुखिया को निर्विरोध अपना पंच चुना है.
जम्मू. जम्मू-कश्मीर एक गांव ने सांप्रयायिक सौहार्द की नई मिसाल पेश की है. जम्मू-कश्मीर में जारी 9 चरणीय पंचायत में भद्रवाह शहर में हिंदुओं की मेजोरिटी वालों गांव के इकलौते मुस्लिम परिवार के मुखिया को निर्विरोध अपना पंच चुना है. जिसे देखकर आस-पास के ग्रामीण लोग इस गांव के लोगों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी आपसी भाईचारे निभाने के लिए लोग गांव वालों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि गुज्जर परिवार के 54 साल के चौधरी मोहम्मद हुसैन साढ़े चार सौ हिंदू परिवार वाले हिंदू गांव में उनका एकमात्र मुस्लिम परिवार है. मोहम्मद हुसैन के परिवार में उनकी वाइफ, पांच बेटे और चार बेटियां है. चारों बेटियों की शादी हो चुकी है. मोहम्मद हुसैन हंगा पंचायत के भेलन-खरोठी गांव के पंच चुने गये हैं. चौधरी मोहम्मद हुसैन रोजी रोटी चलाने के लिए मवेशी पालते हैं.
गांव के एक ग्रामीण लोगों ने कहा है कि हमें अपने आपसी भाईचारे पर नाज है. गांव वालों ने कहा है कि हम आपसी भाईचारे को मानते हैं. हमारा पूरा गांव एक परिवार जैसा है. जिसमें सभी लोग मिल जुल कर रहते हैं. ग्रामीण लोगों का कहना है कि इस तरह का कार्य और लोगों को भी करना चाहिए ताकि आपस में सांप्रयायिक सौहार्द बन रहे. ग्रामीण लोगों का कहना है कि वह हर त्योहार के मौके पर एकत्र होकर उसे मिल जुलकर मनाते हैं. ग्रामीण लोगों ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा भाईचारा हमेशा कायम रहे और लोग इसी तरह मिल-जुलकर रहें.