September 27, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SpaceX and Tesla CEO Elon Musk: CEO एलन मस्क को ऐसा क्‍यों कहना पड़ा- मृत्यु से मैं नहीं डरता
SpaceX and Tesla CEO Elon Musk: CEO एलन मस्क को ऐसा क्‍यों कहना पड़ा- मृत्यु से मैं नहीं डरता

SpaceX and Tesla CEO Elon Musk: CEO एलन मस्क को ऐसा क्‍यों कहना पड़ा- मृत्यु से मैं नहीं डरता

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : March 28, 2022, 12:14 pm IST

SpaceX and Tesla CEO Elon Musk

Elon Musk: एलन मस्क ने कहा कि वे जब तक जीवित रहेंगे या उनकी सांसे चल रही है, तब तक वे स्वस्थ्य रहना चाहते है और योग, exercise से खुद को फिट रखना चाहते है लेकिन वह मृत्यु से नहीं डरते हैं.

Washington: SpaceX and Tesla CEO Elon Musk स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (SpaceX and Tesla CEO Elon Musk) का कहना है कि उन्हें मौत से बिलकुल डर नहीं लगता, मौत जब भी आएगी वह एक राहत के तौर पर आएगी. अरबपति मस्क ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ सहित कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि जीवन कितना भी लम्बा क्यों न हो, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वो जबतक है तबतक खुद को फिट रखना चाहते हैं.

पुराने विचारों से समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा

एलन मस्क ने कहा कि वे जब तक जीवित रहेंगे या उनकी सांसे चल रही है, तब तक वे स्वस्थ्य रहना चाहते है और योग, exercise से खुद को फिट रखना चाहते है लेकिन वह मृत्यु से नहीं डरते. टेस्ला CEO ने कहा कि मैं मरने से कभी नहीं डरता. मुझे एहसास होता है कि मौत जब भी आएगी जीवन के राहत के तौर पर आएगी। जब उनसे लंबी उम्र के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम सबको वास्तव में लंबे उम्र तक जीवित रहने की कोशिश करनी चाहिए. यह समाज के लिए श्वासावरोध का कारण बन सकता है, क्योंकि सच्चाई यह है कि अधिकांश लोग अपनी सोच में कभी परिवर्तन नहीं करते है. इसलिए हम पुराने विचारों में फंस जाएंगे और समाज आगे कभी नहीं बढ़ेगा।

अकेलेपन पर भी चर्चा की

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान- रूस-यूक्रेन संकट, अंतरिक्ष अन्वेषण और अकेलेपन पर भी बात बताई। मस्क ने अपने जीवन के अनुभव के अनुसार कहा कि यक़ीनन हर किसी ने अपनी जिंदगी में अकेलेपन को फील किया होगा, या महसूस किया हो. उन्होंने अपने डॉग जिसे वे सबसे ज्यादा चाहते है उसे याद करते हुए कहा कि उसके बिना मैं बहुत अकेलापन महसूस करता हूं. इसके बाद टेस्ला CEO ने तंज कसते हुए राजनीति में उम्रदराज नेताओं पर कहा कि यूएस के संस्थापकों ने राजनीति में शामिल होने की न्यूनतम उम्र निर्धारित की थी, क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कोई इतने लंबे समय तक जिएगा .

रूस-यूक्रेन जंग पर कही ये बात

टेस्ला के CEO ने रूस-यूक्रेन जंग पर कहा कि अमेरिकी सरकार ने रूस को रोकने के लिए काफी कुछ किया है लेकिन हम इतनी आसानी से रूस को यूक्रेन पर कब्जा नहीं करने दे सकते. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक महीने से जंग चल रही है. यूएस ने रूस को रोकने के लिए कई प्रतिबंध भी लगाए हैं लेकिन इनका कोई खास असर नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन