Fodder Scam बिहार. Fodder Scam राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में दोषी करार दिया है. आज रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. कोर्ट ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत सभी 99 लोगों को कोर्ट में […]
बिहार. Fodder Scam राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में दोषी करार दिया है. आज रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. कोर्ट ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत सभी 99 लोगों को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था. सजा पर फैसला बाद में आएगा.
लालू प्रसाद यादव पर अब तक चारा घोटाले में कुल 5 मुकदमे दर्ज है, जिसमें कोर्ट ने 4 में उन्हें दोषी करार दिया है. आज जिस मामलें में कोर्ट को फैसला लेना है वह रांची के डोरंडा स्थित ट्रेजरी से 139.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है जो कि सबसे बड़ा मामला है. यदि आज कोर्ट उन्हें इस मामलें में सजा सुनाती है, तो लालू प्रसाद यादव का जेल जाना तय है.
साल 1996 में दर्ज हुए इस मामलें में कुल 170 लोग आरोपी पाए गए थे, जिसमें से 55 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी हैं. जबकि 7 आरोपियों को सीबीआई ने अपना सरकारी गवाह बना लिया है, तो वही 2 आरोपियों ने खुद अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. 6 आरोपी आज तक सीबीआई के हाथ नहीं लगे है. बाकि बचे 99 लोगों पर रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट आज अपना फैसला सुनएगी।
इस घोटाले में तमाम बड़े मंत्री, सांसद और नेता शामिल थे. कोर्ट ने अबतक इस मामलें में कुल 575 लोगों की गवाही दर्ज की है, जबकि बचाव पक्ष की तरफ से 25 गवाह पेश किए गए हैं. इससे पहले चार मुकदमों में लालू प्रसाद यादव को साढ़े 27 साल की जेल की सजा सुनाई गई है और 1 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. फ़िलहाल उन्हें इन चारों मामलों में जमानत मिली हुई है लेकिन आज यदि फैसला उनके पक्ष में नहीं रहता है तो उन्हें एक बार फिर जेल जाना पड़ सकता है.