Hindi Diwas 2022: कैसे हिंदी को मिला उसका नाम? फारसी शब्द का है हाथ,जानिए दिलचस्प किस्से

नई दिल्ली : 14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है. देश में कई भाषाएं बोली और लिखी जाती है और कई बोलियों को भी लोग अपने दिल के करीब मानते हैं. लेकिन हिंदी भाषा का दर्ज़ा हमेशा ऊंचा ही रहा है. भारत में यह सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक आपको हिंदी भाषा बोलने वाले लोग मिल ही जाएंगे. इतनी सहज और सरल भाषा होने के बाद भी इसकी लोकप्रियता कभी कम नहीं हुई है. लेकिन आखिर हिन्दी को उसका नाम कहां से मिला? आज हम आपको हिंदी से जुड़े कई रोचक तथ्यों के बारे में बताने वाले हैं.

 

हिंदी को उसका नाम फ़ारसी शब्द से मिला है. हिंदी भाषा का नाम हिंद शब्द से प्रेरित है जिसका अर्थ है ‘सिंधु की भूमि’. इस भाषा को पूरी दुनिया में कई देशों में बोला जाता है. जहां भारत के साथ-साथ यह भाषा मॉरीशस, फिलीपींस, अमेरिका, न्यूजीलैंड, यूगांडा, सिंगापुर, नेपाल, गुयाना, सुरिनाम, त्रिनिदाद, तिब्बत, दक्षिण अफ्रीका, सूरीनाम ,यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी और पाकिस्तान में अपने थोड़े बदले रूप के साथ बोली जाती है.

 

क्या है हिंदी दिवस का इतिहास?

हर साल भारत में 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्वतंत्रता के दो साल बाद यानी 14 सितबंर 1949 के दिन संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था. इस निर्णय से हिंदी के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए ‘राष्ट्रभाषा प्रचार समिति’, वर्धा के अनुरोध पर साल 1953 से ही देश भर में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. पहली बार देश में 14 सितंबर 1953 को हिंदी दिवस मनाया गया था.

 

कैसे खास है हिंदी?

आपको जानकर हैरानी होगी की पूरी दुनिया से कई लोग हिंदी भाषा को पढ़ने के लिए भारत आते हैं. इतना ही नहीं यह पूरे विश्व में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. जिसे कई अन्य देशों में भी पढ़ाया जाता है. हिंदी दिवस के अवसर पर देश में कई स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में हिंदी निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगता, कविता पाठ, नाटक, और प्रदर्शनियों का आयोजन करते है. भारत में इस भाषा को आधिकारिक तौर पर अपनाया भी गया है. यह भाषा तीस से अधिक देशों में पढ़ी और पढ़ाई जाती है. पूरी दुनिया में 100 विश्वविद्यालयों में हिंदी अध्यापन केंद्र हैं जहां अमेरिका में लगभग एक सौ पचास से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में हिंदी पढ़ाई जाती है.

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Tags

Happy Hindi DiwasHindi DivasHindi Divas ImagesHindi Diwashindi diwas 10 lines in hindiHindi Diwas 2022Hindi Diwas 2022 DateHindi Diwas 2022 Date 2022 14th september facts about languageHindi Diwas HistoryHindi Diwas Quotes
विज्ञापन