Hindi Diwas 2019, Hindi Diwas Kyu Manaya Jata Hai: हिंदी पूरी दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोले जानी वाली भाषा है.14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन को ही हिंदी दिवस मनाने के लिए क्यों चुना गया. हम आपको बताने जा रहे हैं हिंदी दिवस का इतिहास और इस भाषा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.
नई दिल्ली. Hindi Diwas 2019: हिंदी भाषा भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में बोली जाती है. सितंबर महीने की 14 तारीख को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि हिंदी पूरी दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोले जानी वाली भाषा है. आजादी के बाद 14 सितंबर साल 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को भारत की राजभाषा बनाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को ही हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
अंग्रेजों ने करीब 200 सालों तक भारत को अपना गुलाम बनाकर रखा. इस दौरान हिंदी का भी दमन होता गया और हिंदी को पिछड़ेपन की भाषा समझा जाने लगा. 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिलने के बाद नए राष्ट्र के सामने भाषा को लेकर चुनौती थी. लोगों के मन में सवाल था कि भारत की राजभाषा क्या होगी. इसके बाद काफी विचार विमर्श किया गया और हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा चुना गया. 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने देवनागरी लिपी में लिखी हिंदी भाषा को भारत की राजभाषा के रूप में चुना.
साल 1950 से ही हिंदी को भारत में संचार की आधिकारिक भाषा के रूप में प्रयोग किया जाता है. हिंदी केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच संचार की प्राथमिक भाषा भी है. हालांकि राज्य सरकारों को उनकी अपनी आधिकारिक भाषा चुनने का विकल्प दिया गया, जिसके बाद भारत में हिंदी और अंग्रेजी के साथ 22 अन्य भाषाओं को आधिकारिक भाषाओं का दर्जा संविधान ने दिया है.
हिंद दिवस के दिन देशभर के स्कूल कॉलेजों में रंगारंग कार्यक्रम किए जाते हैं. इस दिन हिंदी के महत्व और इतिहास के बारे में छात्रों व अन्य लोगों को बताया जाता है. छात्र संस्थानों में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- निबंध लेखन, कविता पाठ, वाद-विवाद आदि में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं. हिंदी दिवस मनाने के पीछे की वजह यह भी है कि लोग इससे जुड़ा हुआ महसूस करें और याद रखें कि यह हमारी राजभाषा है.
आईए जानते हैं हिंदी भाषा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
Hindi Diwas 2019: हिंदीवासियों में हिंदी को लेकर इतनी हीन भावना क्यों, क्या आपका स्टैंडर्ड घट जाएगा