Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hina Pervaiz Butt Photos: पाकिस्तान की पीएमएल-एन पार्टी नेता और फैशन डिजाइनर हिना परवेज बट की फोटो प्रोफाइल

Hina Pervaiz Butt Photos: पाकिस्तान की पीएमएल-एन पार्टी नेता और फैशन डिजाइनर हिना परवेज बट की फोटो प्रोफाइल

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन पार्टी की नेता और फैशन डिजाइनर हिना परवेज बट पाकिस्तान की खूबसूरत राजनेताओं में से एक मानी जाती हैं. पंजाब प्रांतीय असेंबली की मेंबर रहीं हैं. हिना परवेज बट पाकिस्तान में बदलावों को लेकर काफी महत्वाकांक्षी हैं.

Advertisement
Hina Pervaiz Butt Photo Profile: pakistan former pm Nawaz sharif party PMLN Leader and fashion designer Hina Pervaiz Butt Profile
  • August 9, 2018 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान में पीएमएल-एन पार्टी की नेता और युवा डिजाइनर हिना परवेज बट पाकिस्तान की सबसे सुंदर राजनेताओं में से एक मानी जाती हैं. हिना परवेज बट ने अपनी पढ़ाई लाहौर यूनिवर्सिटी से पूरी की है. हिना परवेज बट पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के संस्थापक नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ की काफी खास मानी जाती हैं. हिना परवेज अपने देश में बदलावों के लिए काफी ज्यादा महत्वाकांक्षी हैं.

हिना मरियम बट ने हाल ही में पाकिस्तान में ट्रांसजेंडरों के लिए नौकरी में आरक्षण की मांग की थी. हिना परवेज बट पाकिस्तान के पंजाब प्रांत असेंबली से मेंबर भी रह चुकी हैं. हिना मरियम बट का कहना है कि वे अपने देश से घरेलु हिंसा और नाबालिग विवाह जैसी हिंसा को खत्म करना चाहती हैं. हिना परवेज बट को वेस्टर्न डिजाइन के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद हैं, हालांकि अपने देश की परंपराओं को लेकर भी हिना काफी ज्यादा भावुक हैं.

 

हिना परवेज बट का जन्म 19 जनवरी साल 1982 में लाहौर में हुआ. हिना परवेज ने बट अपनी शुरूआती पढ़ाई लाहौर के कॉन्वेंट स्कूल जीसस एंड मेरी से पूरी की. हिना पाकिस्तान की खूबसूरत राजनेताओं में मानी जाती हैं.

   

स्कूल खत्म होने के बाद हिना परवेज बट ने साल 2004 में बीएससी ओनर्स में डिग्री पूरी की. जिसके बाद साल 2010 में उन्होंने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस से एमबीएम पूरा किया.

इसी दौरान हिना परवेज बट ने अपने कदम राजनीति के ओर बढ़ाने शुरू किए. साल 2013 के पंजाब के प्रांतीय असेंबली चुनाव में महिला आरक्षित कोटे से पीएमएल- एन पार्टी की ओर हिना को असेंबली मेंबर बनाया गया.

 

हिना परेवज बट को पीएमएल एन पार्टी में नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ की काफी करीबी मानी जाती है. हिना परेवज कई बार मरियम नवाज शरीफ के साथ चुनाव प्रचार में नजर आ चुकी हैं.

हिना परवेज राजनेता के साथ-साथ एक फैशन डिजाइनर भी हैं और साथ ही अपना टीना नाम से ब्रांड भी चलाती हैं. साल 2016 में उन्होंने दुबई की यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में एमए की डिग्री पूरी की. हिना को मॉडर्न कपड़े पहनना पसंद हैं, हालांकि वे अपनी सभ्यता से भी जुड़ी हुई हैं.

साल 2015 में हिना परवेज बट की शादी हुई जो कि स्थानीय मीडिया में काफी चर्चा में रहा. हिना परवेज पाकिस्तान में घरेलु हिंसा और नाबालिग विवाह जैसी हिंसा को खत्म करना चाहती हैं.

 

Maryam Nawaz Sharif Photo Profile: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और मरियम नवाज शरीफ की फोटो प्रोफाइल

Hina Rabbani Khar Photos: पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री और बिलावल भुट्टो की पीपीपी नेता हिना रब्बानी खार की फोटो प्रोफाइल

 

Tags

Advertisement