Himesh Reshammiya Suroor 2021: हिमेश रेशमिय ने साल 2006 में अपनी डेब्यू एल्बम आप का सुरूर रिलीज किया जो जबरदस्त हिट रही. अब इस एल्बम के 15 सालों बाद हिमेश सुरूर 2021 लेकर आए हैं जिसका पहला गाना आज रिलीज हुआ है. इस गाने में उदिति सिंह भी नजर आ रही हैं. फैंस को हिमेश रेशमिया का ये गाना भी काफी पसंद आया है
Himesh Reshammiya Suroor 2021: हिमेश रेशमिय ने साल 2006 में अपनी डेब्यू एल्बम आप का सुरूर रिलीज किया जो जबरदस्त हिट रही. अब इस एल्बम के 15 सालों बाद हिमेश सुरूर 2021 लेकर आए हैं जिसका पहला गाना आज रिलीज हुआ है. इस गाने में उदिति सिंह भी नजर आ रही हैं. फैंस को हिमेश रेशमिया का ये गाना भी काफी पसंद आया है और इस गाने को सुनने के बाद फैंस के जहन में पुरानी एल्बम की यादें ताजा हो गई हैं.
हिमेश रेशमिया का जो नया गाना रिलीज हुआ है वो फैंस को खूब पसंद आया है और उसमें पुरानी एल्बम की झलक भी कहीं कहीं नजर आ रही हैं. गाने में हिमेश का वही आइकॉनिक लुक भी नजर आ रहा है जिसके लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं. कैप, जैकेट और ब्लैक ग्लासेस में हिमेश खूब जच रहे हैं. और यही इस गाने की यूएसपी है. हिमेश रेशमिया के गाने मस्ती और लाउड म्यूज़िक से भरे होते हैं जो कानों में चुभता नहीं है. ये गाना भी ऐसा ही है जिसमें उनके साथ उदिति सिंह नजर आ रही हैं. चलिए आपको सुनाते हैं सुरुर 2021 का पहला गाना.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “सुरूर 2021 का टाइटल ट्रैक अब हिमेश रेशमिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है, इसे अपना सारा प्यार दें, जय मातादी चलो रॉक ❤️❤️ सुरूर गर्ल @uditisingh #surroor2021 #surroor2021titletrack #himeshreshammiya #uditisingh #himeshreshammiyamelodies,” उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा। ट्रैक के अंत में, कई दिनों की प्रत्याशा और अटकलों के बाद, गीत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, नेटिज़न्स अब ट्विटर पर आ रहे हैं।
जहां कई लोगों ने इसे थम्स-अप दिया, वहीं कई अन्य लोगों ने भी गाने पर मीम्स और चुटकुले साझा किए, गायक के अभिनय कौशल और उसकी आवाज पर टिप्पणी की। कई लोगों ने गाने में ‘सुरूर’ शब्द के बार-बार इस्तेमाल पर भी ध्यान दिया।
The HR is back in the OG cap style.
Fan-freaking-tastic.!!🙌
#HimeshReshammiya pic.twitter.com/zWvIPpusUc— 𝕄𝕌𝕂𝔼𝕊ℍ (@bihari_baua) June 11, 2021
Himesh Reshammiya drops Surroor Album's (2021) title track.#HimeshReshammiya #Surroor2021
🧢 fans: pic.twitter.com/fVqZdYiJnF— Dhawal Moleshri (@zencob123) June 11, 2021
Himesh #Surroor2021 album is no less than a vaccine amid this pandemic.💉 pic.twitter.com/rszkx0G1je
— Đharmendra (@Tirgar_) June 11, 2021
Himesh Is Back 💞😍
Love You Rockstar ❤#HimeshReshammiya#Surroor2021 pic.twitter.com/kyccLld1pR— THE END (@Makewayforthebo) June 11, 2021
म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने 2006 में आप का सुरूर एल्बम रिलीज की थी जिसका हर गाना हिट रहा था. ये एल्बम भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बम में शामिल है. साथ ही इस एल्बम के नाम विश्व की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बम का रिकॉर्ड दर्ज था. पहले नंबर पर माइकल जैक्सन की थ्रिलर एल्बम है जिसकी 55 मिलियन कॉपी बिकी थीं. हिमेश की इस एल्बम में कुल 11 गाने थे तेरा सुरूर सबसे ज्यादा हिट रहा था जिसका रिमिक्स भी किया गया.