हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल पर हमला, कहा रिल लाइफ पर ध्यान न दें

दिसपुर : असम के सीएम और बीजेपी के नेता हिमंत बिस्वा सरमा नें कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया है. हरियाणा में कांग्रेस नेताओं नें बताया की राहुल गांधी नें धान की बुआई की,ट्रैक्टर चलाया और खेतों में काम करने वाली महिला के लिए लाया गया खाना खाया. इसी पर हिमंत बिस्वा सरमा नें […]

Advertisement
हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल पर हमला, कहा रिल लाइफ पर ध्यान न दें

Vivek Kumar Roy

  • July 9, 2023 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

दिसपुर : असम के सीएम और बीजेपी के नेता हिमंत बिस्वा सरमा नें कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया है. हरियाणा में कांग्रेस नेताओं नें बताया की राहुल गांधी नें धान की बुआई की,ट्रैक्टर चलाया और खेतों में काम करने वाली महिला के लिए लाया गया खाना खाया. इसी पर हिमंत बिस्वा सरमा नें राहुल पर हमला करते हुए कहा की जब राहुल तस्वीरें खिंचवा रहे थे , तब किसानों के साथ धक्का – मुक्की हुई.

सरमा ने आगे कहा की राहुल में अचानक पैदा हुई वास्तविक दिखने की इच्छा और उतावलापन हास्यास्पद है. वह शनिवार को कांग्रेस नेता के हरियाणा के सोनिपत के मदिना गांव मे अचानक रुकने का ज्रिक कर रहे थे.

रील जीवन पर ध्यान देने के बजाय रियल बनें- सीएम

सरमा ने दावा किया की जब राहुल तस्वीरें खिंचवा रहे थे , तब किसानों के साथ धक्का – मुक्की हुई . हरियाणा के कांग्रेस नेताओं ने बताया की राहुल गांधी नें धान की बुआई की,ट्रैक्टर चलाया और खेतों में काम करने वाली महिला के द्वारा लाया गया खाना खाया. सरमा ने एक एक विडियो साझा करते हुए अपने ट्वीट में कहा की राजकुमार में अचानक पैदा हुई वास्तविक दिखाने की ईच्छा और उतावलापन हास्यास्पद है. लेकिन भगवान के लिए अपनी फोटो और विडियो खिंचवानें का उत्साह में हमारे अन्नदाता की गरीमा से खिलवाड़ न करें. खुद को किसान बताने के लिए किसानों के साथ धक्का – मुक्की निंदनीय है मिस्टर गांधी. रील जीवन पर ध्यान देने के बजाय रियल बनें.

यह पहला मौका नही जब सरमा ने राहुल पर हमला किया, ईससे पहले भी उन्होने राहुल को बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर राहुल से पुछा था की , अपराध की कमाई को कहा छिपाया है. असम के सीएम ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा था की आपने ओतावियो क्वात्रोकी को कैसे अनुमति दी? क्वात्रोकी कई बार भारतीय न्याय के चंगुल से निकल चुका है.

UP: बिजली कनेक्शन जोड़ने पर युवक की पिटाई, चटवाई थूक, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement