यूपी के गाजियाबाद जिले के कवि नगर इलाके के संजय नगर सेक्टर-23 में नरेंद्र कश्यप की फैमिली रहती है. बड़े बेटे डॉक्टर सागर की शादी हिमांशी से हुई थी. 6 अप्रैल 2016 को हिमांशी का शव बाथरूम में मिला था. उसके हाथ में रिवॉल्वर भी बरामद हुई थी, जोकि पति सागर की थी. हिमांशी के ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे थे जबकि पिता हीरालाल कश्यप ने दहेज के लिए हत्या बताया था. हिमानी कश्यप के पिता भी बीएसपी सरकार में मंत्री रहे हैं.
गाजियाबाद. गाजियाबाद कोर्ट ने एनसीआर के बहुचर्चित हिमांशी कश्यप आत्महत्या मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी देवेंद्री कश्यप को 3.5 साल की सजा सुनाई है और दोनों पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. नरेंद्र कश्यप के बेटे सागर कश्यप को बुधवार को सात साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. बुधवार को कोर्ट ने भाजपा नेता नरेंद्र कश्यप समेत परिवार के तीन सदस्यों को बहू की हत्या में दोषी करार दिया था. नरेंद्र कश्यप व उनकी पत्नी देवेंद्री को पुत्रवधू हिमांशी को आत्महत्या के लिए उकसाने और बेटे सागर कश्यप को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया गया था.
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-1 शशि भूषण पांडेय की अदालत ने बुधवार को बसपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य व वर्तमान में भाजपा नेता नरेंद्र कश्यप समेत परिवार के तीन सदस्यों को दोषी करार दिया था. जिसमें बेटे को सजा का ऐलान उसी दिन हो गया था. नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी पर सजा का फैसला शनिवार के लिए सुरक्षित रख लिया गया था. जिसमें आज पति-पत्नि को सजा सुनाई गई.
हिमांशी की शादी तकरीबन चार साल पहले नरेंद्र कश्यप के बेटे सागर कश्यप से हुई थी. हिमांशी ने 6 अप्रैल 2016 को कथित तौर पर संजयनगर स्थित नरेंद्र कश्यप के आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. हिमांशी के हाथ में जो रिवॉल्वर थी वह सागर कश्यप के नाम से रजिस्टर्ड थी. हिमांशी बदायूं निवासी बीएसपी के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हीरालाल कश्यप की बेटी थी. इस मामले में हिमांशी के परिजनों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि, नरेंद्र कश्यप का परिवार शुरू से ही इसे आत्महत्या बता रहा था, जबकि हिमांशी के पिता हीरालाल कश्यप ने इस घटना को हत्या बताया था.
BSP MP की बहू की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में खुलासा, कान के ऊपर लगी गोली