शिमला: पूरे देश में भयंकर गर्मी और हीटवेव ने कह बरपा रखा है. जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. वही हिमाचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) के जंगलों में आग ने तांडव फैला रखा है. वहां के जंगलों में भयंकर आग लगी है. जंगलों में लगी इस आग ने अब कई करोड़ों की संपदा को राख में तबदील कर दिया है. पूरे देश में पिछले एक सप्ताह में आग की घटनाओं में 3 गुना वृद्धि हुई हैं.रोज आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. देश के वन विभाग के मुताबिक इस बार आग लगने की घटनाओं ने बीते चार सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जबकि जंगल में आग लगने के मामले 1100 के पार पहुंच गए हैं. आग लगने की घटनाओं से स्थानीय लोग भी परेशान हैं. अब जंगल में लगने वाली आग लोगों के घरों तक पहुंच रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
हिमाचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) की राजधानी शिमला के तारादेवी में रेलवे की पटरी के नजदीक आग लगने के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा और पर्यटकों को पैदल होटल जाना पड़ा. प्रदेश के वन विभाग के प्रधान मुख्य अरण्यपाल राजीव कुमार के मुताबिक, 10 हजार हेक्टेयर से ज्यादा की भूमि की वन सम्पदा जलकर राख हो चुकी है और आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक वनों को अ 3 करोड़ 5 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है.
अरण्यपाल ने बताया कि पिछले दस सालों में सिर्फ एक साल को छोड़कर आग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साल 2021-22 में जंगलों में आग लगने की मात्र 33 घटनाएं हुईं थीं. जबकि साल 2022-23 में यह घटनाएं बढ़कर 860 के पार पहुंच गईं हैं और और साल 2023-24 में जंगलों में आग लगने की 681 घटनाएं सामने आईं. आग की इन घटनाओं में इस दौरान गिरावट दर्ज की गई है. जबकि साल 2024-25 के अनुसार वर्तमान समय में ही यह घटनाएं 1100 के पार जा चुकीं हैं.
हिमाचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) के जंगलों में लगी आग की इतनी सारी घटनाओं के बावजूद अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है. जबकि इस आग ने कई घरों और रिहायशी इलाकों को जरूर अपनी चपेट में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के नए DGP बने डॉ. अतुल वर्मा, जानें…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…