Advertisement

Himachal Pradesh: ज्वालादेवी मंदिर में अज्ञात श्रद्धालु ने चढ़ाए 2 हजार के 400 के नोट

हिमांचल। मां ज्वालामुखी मंदिर से एक मामला सामने आया है जिसमें एक अनजान भक्त ने 8 लाख रुपये चढ़ाए है। जानकारी के मुताबिक 2000 के पूरे 400 नोट चढ़ाये गए हैं। रिज़र्व बैंक ( RBI ) के 2000 रुपये के नोटबंद करने के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ […]

Advertisement
Himachal Pradesh: ज्वालादेवी मंदिर में अज्ञात श्रद्धालु ने चढ़ाए 2 हजार के 400 के नोट
  • May 23, 2023 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हिमांचल। मां ज्वालामुखी मंदिर से एक मामला सामने आया है जिसमें एक अनजान भक्त ने 8 लाख रुपये चढ़ाए है। जानकारी के मुताबिक 2000 के पूरे 400 नोट चढ़ाये गए हैं। रिज़र्व बैंक ( RBI ) के 2000 रुपये के नोटबंद करने के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

मंदिर के विकास कार्य में इस्तेमाल होंगे पैसे

जूनियर इंजिनयर सुरेश कुमार ने बताया कि मां के दरबार में पहले भी ऐसे कई सौगात मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित हुए हैं। हालांकि ये मामला इस लिए थोड़ा अलग हो जाता है क्योंकि 2 दिन पहले ही 2000 के नोट बंद होने का आदेश आया था। ऐसे में इसे भक्ति कहा जाए या डर। आपको बता दें कि ज्वालामुखी नगर परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा है कि यह पैसे मंदिर के विकास कार्यों में खर्च होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा अगर भविष्य में भी होता है तो इससे मंदिर का ही लाभ है।

रिजर्व बैंक (RBI) का फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक 2 हजार के नए नोटों की बस छपाई ही बंद की गई है। यह नोट अभी भी वैध मतलब चलन में रहेगा और आम लोग धीरे-धीरे इन नोटों को वापस कर सकेंगे। बता दें कि आम जनता इन 2 हजार के नोट्स को किसी भी बैंक में 30 सितंबर तक जमा करा सकती है। आम लोगों को इन 2 हजार के नोटों के चलन से बाहर होने की वजह से परेशान होने या घबराने की जरुरत नहीं है। यह नोटबंदी पिछली नोटबंदी से काफी अलग है। आम लोग अपने पास रखे इन 2 हजार के नोटों का इस्तेमाल अब भी कर सकते हैं। RBI ने देश के बैंकों को सिर्फ इसे तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए हैं, वहीं RBI का ये फैसला ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत लिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Jammu-Kashmir: दिल्ली-श्रीनगर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, रेल लाइन से जुड़ेगा पूरा कश्मीर

पटना: पुलिस के हाथ लगा शराब तस्करी की जगह नकली नोट, 1 लाख 79 हजार हुए बरामद

 

 

 

 

Advertisement