चंबी। प्रधानमंत्री मोदी आज हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने चंबी में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान रैली से वापस लौटते वक्त एक घटना घटी जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी जब रैली से वापस आ रहे थे उसी दौरान उनके काफिले के सामने एक एंबुलेंस आ गई है। पीएम मोदी ने तुंरत अपने काफिले को रूकवाया और एंबुलेंस को आगे जाने दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग प्रधानमंत्री के इस फैसले की खूब सराहना कर रहे हैं।
इससे पहले चंबी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का गुस्सा इतना है कि एक बार वो सरकार से चली जाती है तो उसका लौटना मुश्किल होता है। तमिलनाडु में वहां के लोगों ने 60 साल पहले कांग्रेस को निकाला, अब तक उसकी वापसी नहीं हो पाई है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां पर कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है। कांग्रेस का आधार आज भी परिवारवाद ही है। ऐसी पार्टी हिमाचल प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को, अपेक्षाओं को कभी भी पूरा नहीं कर सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई राजनीतिक दल केवल परिवारवाद और वोट बैंक की राजनीति के भरोसे चल रहे हैं। इसलिए बीजेपी की सरकारों का जैसे-जैसे लोगों को अनुभव आता है जनता का विश्वास बढ़ता जाता है और बार-बार हमे आशीर्वाद मिलता रहता है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने गृहिणी योजना चलाकर इसमें और भी लोगों को जोड़ दिया। केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना से और लोगों को इसमें जोड़ दिया। इस तरह से डबल इंजन सरकार हिमाचल प्रदेश में काम कर रही है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…