शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम गुरूवार को आ गए। राज्य की 68 विधानसभा सीटों में 40 पर कांग्रेस ने विजय प्राप्त की, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को 25 सीटों पर जीत मिली है। 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। बता दें कि 68 सीटों वाली पूरी विधानसभा में सिर्फ एक महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। इस चुनाव में अलग-अलग पार्टियों ने कुल 24 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया था।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस एक महिला उम्मीदवार ने जीत हासिल की है, उनका नाम रीना कश्यप है और वह बीजेपी पार्टी की हैं। रीना ने पच्छाद विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है।
साल 2017 में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 4 महिला उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की थी। जिसमें बीजेपी की सरवीन चौधरी, रीता धीमान, कांग्रेस की आशा कुमारी और चंपा ठाकुर शामिल हैं। आशा कुमारी डलहौजी सीट से 6 बार विधायक रह चुकी हैं, अगर वह इस चुनाव में भी जीत दर्ज करती तो मुख्यमंत्री पद के दावदारों में शामिल हो जाती।
कांग्रेस पार्टी को साल 2018 के बाद पहली बार किसी राज्य में पूर्ण बहुमत मिला है। पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 में से 40 सीटें अपने नाम की है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए राज्य की जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा है कि जीते हुए विधायक और आलाकमान तय करेगा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले लगभग चार दशक से हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है। साल 1985 के बाद से राज्य में कोई भी पार्टी अपनी सरकार को रिपीट नहीं कर पाई है। वर्तमान में हिमाचल की सत्ता में काबिज बीजेपी की कोशिश इसी रिवाज को तोड़कर अपना राज कायम रखने की थी लेकिन वो कामयाब नहीं हुई।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…