September 17, 2024
  • होम
  • NIA Arrests Himachal IPS officer: आतंकियों को ख़ुफ़िया सूचना देने वाले गिरफ्तार IPS अफसर ने कई अभियान फेल कराये

NIA Arrests Himachal IPS officer: आतंकियों को ख़ुफ़िया सूचना देने वाले गिरफ्तार IPS अफसर ने कई अभियान फेल कराये

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : February 20, 2022, 8:54 am IST

NIA Arrests Himachal IPS officer 

शिमला, NIA Arrests Himachal IPS officer हिमांचल पुलिस पर एक बड़ा दाग लगा है. 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को NIA ने गिरफ्तार किया है. अरविन्द नेगी ने 11 साल तक NIA के लिए काम किया लेकिन अंत में कलई खुल गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अरविन्द पर आरोप है कि उन्होंने इन 11 सालों में भारत के कई महत्वपूर्ण इनपुट्स आतंकियों को पहुचाये जिससे कई अभियान सफल होने से चूक गए.

अरविंद दिग्विजय नेगी हिमांचल के प्रदेश के किन्नौर जिले के रहने वाले है, उन्होंने साल 2011 में आईपीएस की ट्रेनिंग की शुरुआत की जिसके बाद वे लम्बे समय तक NIA के साथ जुड़े रहे. अरविन्द को NIA ने बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया था,  जानकारी के मुताबिक NIA अरविन्द तक एक प्रॉपर्टी डीलर के जरिए पहुंची है, जिसे NIA ने पिछले साल नवंबर में शिमला से पकड़ा था.

मुश्किल में एसडीआरएफ के एसपी अरविन्द नेगी

फ़िलहाल NIA अरविन्द से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उनके बैंक खातों की भी जाँच होगी साथ ही अन्य सभी एंगल से उनसे पूछताछ की जाएगी। ख़बरों के मुताबिक हाल ही में अरविन्द हिमाचल अपने कैडर में लौटे थे और उन्हें कुछ दिन पूर्व ही उन्हें एसडीआरएफ का एसपी बनाया गया था.  इस बीच जहरीली शराब कांड में डीजीपी संजय कुंडू ने डीआइजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन की अगुवाई में एसआइटी गठित की थी, इसमें अरविंद नेगी को भी शामिल किया गया था। ।

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन