शिमला : देवभूमि कहलाने वाले हिमाचल प्रदेश में आज मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जहां पूरे राज्य के 12 जिलों, 68 विधानसभा सीटों पर 56 लाख उम्मीदवारों ने अपना मत दिया. मतदान की शुरुआत सुबह 8 बजे से हुई थी जहां शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. आइए जानते हैं कि राज्य में कहां सबसे अधिक वोट पड़े और 56 लाख मतदाताओं का क्या अनुपात रहा.
विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग की बात करें तो यहां पर शत प्रतिशत यानी सौ परसेंट लोगों ने वोट दिया. मतदाताओं ने नया इतिहास रच दिया है. मालूम हो इस जगह पर कुल 52 मतदाता हैं और सभी ने मतदान किया है.
शिमला की बात करें तो यहां दोपहर तीन बजे तक 55.56 प्रतिशत मत पड़े. सोलन में 54.14, बिलासपुर में 54.14, मंडी में 58.90, हमीरपुर में 55.60, ऊना में 58.11, कांगड़ा में 54.21, चंबा में 46.00, कुल्लू में 58.88 और किन्नौर में 55.30 फीसद मतदान दिया गया है. बता दें, हिमाचल में इस साल कुल 55, 92,882 मतदाता हैं. इनमें से पुरुषों की संख्या 28,54,945 और महिलाओं की संख्या 27,37,845 है. वहीं थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 38 है. इस साल 1,93,000 वोटर्स हैं जो 18 से 19 वर्ष के हैं.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 33 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे. जिनमें CRPF, SSB, ITBP, पुलिस और होमगार्ड शामिल थे. मतदान खत्म होने के बाद EVM को मजबूत सुरक्षा घेरे के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा। इसके बाद 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…