हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में फटा बादल, एक की मौत, 3 लोग घायल, 9 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम के कहर ने तबाही मचा रखी है. पिछले हफ्ते राज्य के कई इलाकों में बरसात और उफनाती नदियों से मची तबाही के बाद अब फिर बादल फटने की खबर सामने आ रही है. यहां कुल्लू के एक गांव में बादल फटने से एक शख्स की मौत हुई और साथ ही […]

Advertisement
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में फटा बादल, एक की मौत, 3 लोग घायल, 9 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Noreen Ahmed

  • July 17, 2023 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम के कहर ने तबाही मचा रखी है. पिछले हफ्ते राज्य के कई इलाकों में बरसात और उफनाती नदियों से मची तबाही के बाद अब फिर बादल फटने की खबर सामने आ रही है. यहां कुल्लू के एक गांव में बादल फटने से एक शख्स की मौत हुई और साथ ही कई लोग घायल हो चुके है.

घटना में एक आदमी की मौत 3 घायल

डीएसपी मुख्यालय के मुताबिक कुल्लू के एक गांव में बादल फटने से एक आदमी की मौत हो चुकी है और इस घटना में 3 घायल हो चुके है. साथ ही 9 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ मंडी शहर के कई हिस्सों में भी भारी बरसात देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने 18 जुलाई को भारी बरसात की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा 21 जुलाई तक राज्य में बरसात होने का पूर्वानुमान जताया है.

जुलाई में अब तक 284.1 मिमी हुई बरसात

बता दें कि राज्य में जुलाई महीने में अभी तक 284.1 मिलीमीटर (मिमी) बरसात हुई है, जो सामान्य बारिश यानी 110.4 मिलीमीटर से 157 फीसदी ज्यादा है.

 

Tags

Advertisement