नई दिल्लीः इंडिया न्यूज CNX एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं, बीजेपी की सरकार बनती साफ साफ दिख रही है. राज्य में बीजेपी को 42 से 50 सीटें मिलने की सम्भावना है और कांग्रेस को 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी का वोट शेयर भी करीब 7 फीसदी तक बढ़ता साफ नजर आ रहा है. लेकिन ऐसे में आपको ये जानने की उत्सुकता जरूर होगी कि किस इलाके में किस पार्टी ने कितनी बढ़त बनाई, बीजेपी किस रीजन में आगे रही और कांग्रेस किस रीजन में, शहरी इलाकों में कौन आगे रहा और ग्रामीण इलाकों में कौन. ये रिपोर्ट आपकी इस जिज्ञासा का समाधान करेगी.
वोटिंग की दृष्टि से मोटे तौर पर तीन रीजन में हिमाचल को बांटा जाता है, कांगड़ा, मंडी और शिमला. कांगड़ा रीजन में 25 सीटें आती हैं, मंडी रीजन में 24 सीटें आती हैं तो बाकी बचीं 19 सीटें शिमला रीजन में आती हैं. India News CNX Exit Poll के आंकड़ों के मुताबिक कांगड़ा रीजन में बीजेपी बड़ी बढ़त लेती दिखाई दे रही है. इस रीजन की 25 सीटों में से 19 भाजपा के खाते में जाती साफ साफ दिख रही हैं, तो कांग्रेस के खाते में केवल 5 सीटें आती दिख रही हैं. जबकि एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है.
इसी तरह मंडी रीजन की 15 सीटों पर भी बीजेपी का ही वर्चस्व है. 24 में से बीजेपी को कुल 15 सीटें मिलने का अनुमान इस एग्जिट पोल में लगाया गया है तो कांग्रेस के खाते में महज 9 सीटें आ रही हैं. जबकि अन्य के खाते में इस बार एक भी सीट जाने का अनुमान नहीं है. इसी तरह शिमला रीजन में 19 सीटों में से बीजेपी के खाते में 12 सीटें मिलने का अनुमान इस एग्जिट पोल में लगाया गया है, तो कांग्रेस के खाते में इससे ठीक आधी यानी 6 सीटें ही जाने का अनुमान है, जबकि एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है.
बता दें कि 2012 विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया था. 1 सीट हिमाचल लोकहित पार्टी के खाते में गई थी. इस बार पूरे हिमाचल में अन्य के खाते में केवल 2 सीट ही जाती दिखाई दे रही हैं, जिनमें से एक कांगड़ा रीजन में और एक शिमला रीजन में जा सकती है. इसी तरह शहरी इलाकों में बीजेपी को 46.12 फीसदी, कांग्रेस को 36.50 फीसदी और अन्य को 17.38 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है तो ग्रामीण इलाकों में बीजेपी को 44.68 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और अन्य को 16.32 फीसदी वोट शेयर जाता दिख रहा है. यानी बीजेपी ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में दोनों में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. वैसे ये एग्जिट पोल अगर सही साबित हुआ तो जहां वीरभद्र सिंह में राहुल गांधी के भरोसे को डगमगा सकता है, वहीं अनुराग ठाकुर और पिता प्रेम कुमार धूमल की जगह मोदी और अमित शाह कैम्प में मजबूती के साथ जमा सकता है.
ये भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आखिरी चरण की वोटिंग में आज VIP सीटों पर फंसी है इन दिग्गज नेताओं की जान
गुजरात चुनाव 2017 के नतीजे और एग्जिट पोल से पहले नोट करके रख लीजिए अब तक के सारे ओपिनियन पोल
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…