शिमला. हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017 के रिजल्ट कुछ ही देर में साफ हो जाएगा. मौजूदा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अर्की से चुनाव लड़ रहे हैं. वर्तमान में वीरभद्र सिंह 1-2 वोटों से नहीं ब्लकि 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं. वीरभद्र सिंह के विपक्ष में इस बार बीजेपी के उम्मीदवार रतन सिंह पाल हैं. बीजेपी ने यहां पुराने प्रत्याशी गोबिंदराम शर्मा को इस बार टिकट नहीं दिया. बता दें वीरभंद्र सिंह वैसे शिमला की सीट से चुनाव लड़ते लेकिन इस बार वीरभद्र सिंह ने अपने बेटे विक्रमआदित्य सिंह के लिए ये सीट छोड़कर खुद अर्की से किस्मत अजमाने जा रहे हैं. अभी तक की गिनती में वीरभद्र के बेटे विक्रमादित्य सिंह करीब 5000 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं वीआईपी सीट दारंग पर कांग्रेस नेता और मंत्री कौल सिंह ठाकुर का मुकाबला बीजेपी के जवाहर ठाकुर से है. कौल सिंह ने इस सीट पर 1977 के बाद हुए सभी 9 चुनावों में अपनी किस्तम आजमाई है और कुल 8 बार यहां जीत दर्ज की है.
बता दें वीरभद्र सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश में 6 बार सीएम रह चुके हैं. वीरभद्र सिंह कैबिनेट मिनिस्टर भी रह चुके हैं. मनमोहन सिंह सरकार के दौरान वीरभद्र सिंह क नागरिक उड्डयन तथा पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया था. वीरभद्र सिंह ने इस बार अपने बेटे को राजनीति में किस्मत अजमाने के लिए उतारा है. वीरभद्र सिंह के बेटे शिमला की सीट से लगभग 5000 मतों से आगे चल रहे हैं. खुद सीएम कैंडिडेट और वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शिमला (ग्रामीण) की सीट को छोड़ कर अर्की से चुनाव लड़ रहे हैं. वीरभद्र सिंह के विपरीत में बीजेपी के रतनसिंह पाल हैं. जो कि वीरभद्र से पीछे चल रहे हैं.
कांग्रेस सीट और वीआईपी सीट माने जानी वाली डलहौजी सीट से आशा कुमारी आगे चल रही हैं. वहीं हिमाचल की ऊना सीट भी काफी चर्चा का विषय बनता है. इस सीट से भी कांग्रेस के प्रत्याक्षी सतपाल सिंह रायजादा आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कई प्रत्याक्षी आगे चल रहे हैं जिसे देखकर आंदेशा लगाया जा सकता है कि बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. बीजेपी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल खुद वोटों की गिनती में पीछे चल रहे हैं. जबकि स्टार उम्मीदवार माने जाने वाले कांग्रेस के कौल सिंह ठाकुर भी दारंग सीट से पीछे चल रहे हैं.
Himachal Pradesh Assembly Election: चुनावी नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही ये प्रतिक्रियाएं
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले…