Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Himachal Politics: कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, स्पीकर ने की कार्रवाई

Himachal Politics: कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, स्पीकर ने की कार्रवाई

नई दिल्ली। हिमाचल में कांग्रेस पार्टी के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई है। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार (29 फरवरी) को कांग्रेस की याचिका पर ये निर्णय लिया है। जिन विधायकों की सदस्यता रद्द हुई है, उनमें धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो, सुजानपुर के विधायक […]

Advertisement
Himachal Politics: कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, स्पीकर ने की कार्रवाई
  • February 29, 2024 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। हिमाचल में कांग्रेस पार्टी के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई है। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार (29 फरवरी) को कांग्रेस की याचिका पर ये निर्णय लिया है। जिन विधायकों की सदस्यता रद्द हुई है, उनमें धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर तथा बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल का नाम शामिल है।

क्या बोले स्पीकर?

स्पीकर ने दलबदल कानून के तहत यह फैसला सुनाया है और सभी बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने इस मामले पर कहा कि विधानसभा में बजट पारित करने के समय ये सभी विधायक मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि मैनें उनको अयोग्य घोषित कर दिया है। ये सभी विधायक किसी और पार्टी से जीतते हैं तथा किसी और दल को वोट करते हैं।

पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट आई सामने

हिमाचल प्रदेश में गहराए राजनीतिक संकट के बीच पार्टी की ओर से आए पर्यवेक्षकों की शुरुआती रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में सीएम सुक्खू के खिलाफ विधायकों तथा मंत्रियों में जबरदस्त असंतोष बताया गया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सुक्खू को बदलने की जरूरत है, जिसपर नेतृत्व निर्णय करे। हालांकि इस रिपोर्ट में सीएम सुक्खू को लोकसभा चुनाव तक का वक्त देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें-

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 21 घायल

Advertisement