हिमाचल चुनाव: PM मोदी की मतदाताओं से अपील- वोटिंग का बनाएं नया रिकॉर्ड

हिमाचल चुनाव: शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। राज्य के करीब 56 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने […]

Advertisement
हिमाचल चुनाव: PM मोदी की मतदाताओं से अपील- वोटिंग का बनाएं नया रिकॉर्ड

Vaibhav Mishra

  • November 12, 2022 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हिमाचल चुनाव:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। राज्य के करीब 56 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।

प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।

शाह ने भी की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल के वोटरों से अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने।

CM जयराम ने ये कहा

सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल की जनता को संदेश दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है। हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें। भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक मत समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा।

राज्य में BJP सरकार

बता दें कि हिमाचल में 5 साल बाद सत्ता परिवर्तन का रिवाज है। हमेशा से ही राज्य में चुनावी मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होता है। प्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है और उसकी कोशिश रिवाज को तोड़ने की है। राज्य में बीजेपी के पास अभी 45, कांग्रेस के पास 20, निर्दलीय 2 और सीपीआईएम के 1 विधायक हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement