हिमाचल चुनाव: कांटे की टक्कर! बराबर हुईं कांग्रेस और BJP की सीटें

शिमला : हिमाचल चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ाके की टक्कर देखने को मिल रही है. जहां दोनों पार्टियों को बराबर मत मिलते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस के खाते में सुबह 8 : 50 तक कुल 34 सीटें आने की खबर है. जहां यही आंकड़ा भाजपा पर भी देखने को मिल रहा है.

68 विधानसभा सीटों के लिए

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था, इसके नतीजे भी आठ दिसंबर को आएँगे. हिमाचल में इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था, बता दें, पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम ने राज्य का दौरा करके चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. साल 2017 में हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 68 सीटों वाली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है, ऐसे में इससे पहले राज्य में चुनाव होना है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बाकी 3 सीटें अन्य के खाते में आई थी. जिसके बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.’

 

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Tags

'himachal election 2022'gujarat assembly election results 2022gujarat election 2022gujarat election resultgujarat election result 2022gujarat election result 2022 vidhan sabhaHimachal electionhimachal election exit poll 2022himachal election result kab ayegahimachal election result latest
विज्ञापन