हिमाचल चुनाव परिणाम: नादौन से जीते कांग्रेस के सुखविंदर सुक्खू, बन सकते हैं अगले मुख्यमंत्री

हिमाचल चुनाव परिणाम:

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ गए हैं। अभी तक आए परिणाम में कांग्रेस पार्टी पूर्व बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। इस बीच नादौन विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता सुखविंदर सुक्खू चुनाव जीत गए हैं। माना जा रहा है कि अब वह हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हो गए हैं।

बीजेपी उम्मीदवार को दी मात

हमीरपुर जिले की नादौन विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय अग्निहोत्री को मात दी है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने नादौन सीट से शैंकी ठुकराल को चुनावी मैदान में उतारा था।

शिमला पहुंचे हुड्डा और बघेल

बता दें कि इस बीच कांग्रेस आलाकमान एक्टिव हो गया है। शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा हिमाचल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों कांग्रेस नेता शिमला पहुंच चुके हैं। ताजा आंकड़ों में कांग्रेस पार्टी 39, सत्तारूढ़ 26 और अन्य 3 सीट पर आगे चल रहे हैं।

रिवाज नहीं बदल पाई बीजेपी

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले लगभग चार दशक से हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है। साल 1985 के बाद से राज्य में कोई भी पार्टी अपनी सरकार को रिपीट नहीं कर पाई है। वर्तमान में हिमाचल की सत्ता में काबिज बीजेपी की कोशिश इसी रिवाज को तोड़कर अपना राज कायम रखने की है, लेकिन वो कामयाब होती नजर नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

'himachal election 2022'assembly election resultselection resultsHimachal electionhimachal election exit poll 2022himachal election final resulthimachal election live resultsHimachal Election Resulthimachal election resultshimachal elections 2022
विज्ञापन