हिमाचल: मनाली के जगतसुख में फटा बादल, सड़क पर आया मलबा

शिमला: मनाली के जगतसुख गांव में देर रात 12 बजे बादल फट गया है। इसके बाद नाले से सड़क पर मलबा आ गया, जो सड़क तक पहुंच चुका है। जिसकी वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 4 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस खबर […]

Advertisement
हिमाचल: मनाली के जगतसुख में फटा बादल, सड़क पर आया मलबा

Noreen Ahmed

  • July 21, 2023 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

शिमला: मनाली के जगतसुख गांव में देर रात 12 बजे बादल फट गया है। इसके बाद नाले से सड़क पर मलबा आ गया, जो सड़क तक पहुंच चुका है। जिसकी वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 4 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस खबर से लोगों को राहत के आसार नहीं दिख रहे है।

4 दिनों तक बरसात का येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा 26 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। इतना ही नहीं निचार, आनी, सांगला में भारी बारिश के चलते 22 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। कल गुरुवार (20 जुलाई) शाम तक प्रदेश में 1,138 बिजली के ट्रांसफार्मर और 676 सड़कें बंद रही।

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज शुक्रवार (21 जुलाई) को पूरे प्रदेश में भारी बरसात की चेतावनी दी है. इसके लिए विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली और देहरादून में कई जगह बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने भारी बरसात से संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन होने की आशंका भी जताई है.

Advertisement