Advertisement

Tittle- Delhi NCR: गाज़ियाबाद में हिजाब विवाद पर महिलाओ ने लगाए, ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे, पुलिस से हुई नोंकझोंक

Hijab Controversy नई दिल्ली.  Hijab Controversy दिल्ली एनसीआर से सटे गाज़ियाबाद में भले ही पहले चरण का मतदानं शांति पूर्वक खत्म हो गया हो, लेकिन रविवार को यहां महिलाओ ने हिजाब विवाद को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नवनीत विहार इलाके में मुस्लिम लकड़ियों ने हिजाब के समर्थन में […]

Advertisement
Tittle- Delhi NCR: गाज़ियाबाद में हिजाब विवाद पर महिलाओ ने लगाए, ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे, पुलिस से हुई नोंकझोंक
  • February 14, 2022 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Hijab Controversy

नई दिल्ली.  Hijab Controversy दिल्ली एनसीआर से सटे गाज़ियाबाद में भले ही पहले चरण का मतदानं शांति पूर्वक खत्म हो गया हो, लेकिन रविवार को यहां महिलाओ ने हिजाब विवाद को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नवनीत विहार इलाके में मुस्लिम लकड़ियों ने हिजाब के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और अपना पक्ष रखा. हलाकि प्रदर्शन की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस की एक टीम ने प्रदर्शन कर रही महिलाओ को समझाया और मामलें को शांत करवाया। वहीँ इसपर पुलिस अधियकारियों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते प्रदर्शन कर रही महिलाओ ने पहले से अनुमति नहीं ली थी, जिसके चलते उन सब के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

हिजाब को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

दरअसल, रविवार को गाजियाबाद जिले में खोड़ा के नवनीत विहार के कुछ मुस्लिम महिलाओ ने दोपहर 1 बजे सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनके हाथो में ‘आई वांट हिजाब’ के पोस्टर्स थे और वे सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी कर रही थी. जैसे ही इस बात की खबर पुलिस को मिली तो, तो तुंरत एक टीम प्रदर्शन स्थल पर पहुंची और महिलाओ को शांत करने की कोशिश की गई. लेकिन मुस्लिम महिलाओ ने जिद नहीं छोड़ी और वे आगे बढ़ती गई. बिगड़ती हुई स्थिति को देखते हुए आनन- फानन में आसपास के थाने की कई टीम बुलाई गई. पुलिस ने जब महिलाओ से प्रदर्शन की अनुमति का पेपर दिखाने को कहा तो वे और उग्र हो गई और इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगी. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आंदोलन को शांत कराया और करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस

खोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रदर्शन करने वाली युवतियों और महिलाओं के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, पुलिस ने भी मौके पर वीडियो बनाया था. इसके अलावा आसपास लगे हुए CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के प्रदर्शन किया गया है जो कि आचार संहिता व धारा-144 का उल्लंघन है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

Advertisement