हाय महंगाई : Unacademy और Vedantu के बाद Byju’s ने 1100 कर्मचारियों को छांटा

नई दिल्ली, भारत में इस समय महंगाई की मार थमने का नाम नहीं ले रही है तो दूसरी ओर रेज़गार ने भी त्राहि-त्राहि मचा रखी है. आम जीवन में सभी चीज़ों के दाम तो आम आदमी की जान सुखा ही रहे हैं जो रही सही कसर है वो रोजगार की कंगाली पूरी कर दे रही […]

Advertisement
हाय महंगाई : Unacademy और Vedantu के बाद Byju’s ने 1100 कर्मचारियों को छांटा

Riya Kumari

  • June 30, 2022 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, भारत में इस समय महंगाई की मार थमने का नाम नहीं ले रही है तो दूसरी ओर रेज़गार ने भी त्राहि-त्राहि मचा रखी है. आम जीवन में सभी चीज़ों के दाम तो आम आदमी की जान सुखा ही रहे हैं जो रही सही कसर है वो रोजगार की कंगाली पूरी कर दे रही है.

कंपनी और कर्मचारियों के दावे अलग

इसी महंगाई के कारण पिछले दिनों स्टार्टप एडुटेक कंपनियां जैसे Unacademy, Vedantu, Lido, Frontrow ने अपने कर्मचारियों की छटनी की थी. अब यहीं कदम Byju’s ने उठाया है. दरअसल कोरोना काल के बाद ऑफलाइन क्लासेज शुरू होने से ऑनलाइन स्टडी का बिजनेस धीरे धीरे बंद होता सा नज़र आ रहा है. यही कारण है कि एडुटेक कंपनियां बिजनेस में मुश्किलों का सामना कर रही है. अब ताजा मामला एडुकेट कंपनी Byju’s का है, जहां एक झटके में 1,100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है. हालांकि इस मामले में कंपनी ने कहा है कि उसने Whitehat Jr और Toppr में 500 से कम लोगों की छंटनी की हैं, वहीं इस छटनी का शिकार बने कर्मचारियों ने दावा किया है कि अकेले Toppr से ही 1,100 लोगों को निकाला गया है.

 

पिछले साल हुआ था Toppr का अधिग्रहण

Byju’s ने पिछले साल जुलाई में 150 मिलियन डॉलर के अंदर Toppr कंपनी का टेकओवर ले लिया था. जहां Whitehat Jr भी Byju’s समूह का ही भाग है. अब एक साल बाद Toppr में ऐसे समय छंटनी हुई है, जब Whitehat Jr ने पहले ही 300 कर्मचारियों को बाहर निकल दिया है. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब एडुकेट सेक्टर से छटनी हो रही हो. इससे पहले व्हाइटहैट जूनियर ने भी अप्रैल-मई में 250 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था.

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement