Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नसरल्लाह की गद्दी पर बैठने से पहले ही मारा गया हिजबुल्लाह का नया चीफ़ हाशिम साफेद्दीन!

नसरल्लाह की गद्दी पर बैठने से पहले ही मारा गया हिजबुल्लाह का नया चीफ़ हाशिम साफेद्दीन!

नई दिल्ली। इजरायल ने अपने दुश्मनों पर काल बनकर बरस रहा है। मंगलवार को उसने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। इसी बीच इजरायली मीडिया में दावा किया जा रहा है कि नसरल्लाह की गद्दी पर बैठने से पहले ही हिजबुल्लाह के नए चीफ़ हाशिम साफेद्दीन को इजरायल ने मार गिराया है। बंकर […]

Advertisement
  • October 4, 2024 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। इजरायल ने अपने दुश्मनों पर काल बनकर बरस रहा है। मंगलवार को उसने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। इसी बीच इजरायली मीडिया में दावा किया जा रहा है कि नसरल्लाह की गद्दी पर बैठने से पहले ही हिजबुल्लाह के नए चीफ़ हाशिम साफेद्दीन को इजरायल ने मार गिराया है।

बंकर में हो रही थी मीटिंग

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इजराइल ने गुरुवार को बेरूत में हाशिम साफेद्दीन को निशाना बनाकर हमला किया। इजरायली विमानों ने जमीन के नीचे बने बंकर पर भारी बमबारी की। बंकर में बैठकर हिजबुल्लाह के टॉप अधिकारी मीटिंग कर रहे थे। इसमें साफेद्दीन भी शामिल होने वाला था। वह आया या नहीं इसकी जानकारी नहीं आई है लेकिन इजरायली मीडिया उसके मारे जाने का दावा कर रहे हैं।

नरसल्लाह का ममेरा भाई

बता दें कि इजराइल डिफेंस फोर्स यानी कि IDF या हिजबुल्लाह की तरफ से साफेद्दीन के मारे जाने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। नसरल्लाह के मारे जाने के बाद उसके भाई हाशिम साफेद्दीन को उसका उत्तराधिकारी माना जा रहा था। वह नरसल्लाह का ममेरा भाई लगता है।

 

Also Read…

एक साल में गरीबी से मुक्त होगा यूपी! योगी सरकार ने शुरू किया अभियान

बदनाम करने की कोशिश! धार्मिक आजादी रिपोर्ट को लेकर भारत ने अमेरिका को झाड़ा

Advertisement