नई दिल्ली। चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार रात में इजरायल पर बड़ा हमला किया है। ईरान समर्थित संगठन ने इजरायल पर सुसाइड ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जिसमें 4 इजरायली सैनिकों की जान चली गई। वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं। मिलिट्री बेस को बनाया निशाना हिज्बुल्लाह ने बिन्यामिना में मिलिट्री बेस को निशाना […]
नई दिल्ली। चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार रात में इजरायल पर बड़ा हमला किया है। ईरान समर्थित संगठन ने इजरायल पर सुसाइड ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जिसमें 4 इजरायली सैनिकों की जान चली गई। वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं।
हिज्बुल्लाह ने बिन्यामिना में मिलिट्री बेस को निशाना बनाया। यह इजरायल पर हिजबुल्लाह का अब तक का सबसे बड़ा अटैक माना जा रहा है। इस हमले में इजरायल के 67 लोग घायल हुए हैं। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हिजबुल्लाह ने इजरायल के हाइफा शहर पर 25 रॉकेट और मिसाइलें दागी। इजरायली मीडिया के मुताबिक हमले से पहले किसी तरह का वार्निंग सायरन नहीं दिया गया।
हिजबुल्लाह के मुताबिक़ उसने बिन्यामिना में सेना के गोलानी ब्रिगेड कैंप पर हमला किया। रविवार रात उत्तरी इजरायल में विस्फोटों की आवाज सुनाई दे रही थी। 7 अक्टूबर 2023 के बाद से यह हिजबुल्लाह का सबसे बड़ा हमला है। आईडीएफ के मुताबिक हिजबुल्लाह स्कूल और संयुक्त राष्ट्र की एक बिल्डिंग के आसपास लगातार रॉकेट दाग रहा है। 6 अक्टूबर को भी एक स्कूल से 25 मीटर की दूरी पर रॉकेट से हमला किया गया था।
Also Read…
दशहरे के दिन बड़ा हादसा, मुंदरी नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
संयोग नही साजिश था रेल हादसा? NIA को मिली मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक्सीडेंट की जांच