Parliament Session: सोमवार को संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी द्वारा हिंदू हिंसक वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है। सत्ता पक्ष इसे लेकर राहुल पर हमलावर है और उनसे माफ़ी की मांग कर रहे हैं। वहीं विपक्ष इसे सही ठहराते हुए कह रहा है कि राहुल ने सभी हिंदुओं को हिंसक नहीं कहा है। […]
Parliament Session: सोमवार को संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी द्वारा हिंदू हिंसक वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है। सत्ता पक्ष इसे लेकर राहुल पर हमलावर है और उनसे माफ़ी की मांग कर रहे हैं। वहीं विपक्ष इसे सही ठहराते हुए कह रहा है कि राहुल ने सभी हिंदुओं को हिंसक नहीं कहा है। इसी बीच राहुल गांधी के समर्थन में अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद आ गए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कोई गलत बयानबाजी नहीं की है।
मीडिया से बात करते हुए यूपी के फैजाबाद (अयोध्या) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं बीजेपी वालों की बुद्धिमत्ता पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता लेकिन राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है। अरे भाई हम भी तो हिंदू समाज से ही आते हैं।
#WATCH | Delhi | Samajwadi Party MP from UP’s Faizabad (Ayodhya), Awadhesh Prasad says, “I can’t say much on the intelligence of BJP people but Rahul Gandhi did not make any objectionable comments on the entire Hindu community. Arre hum bhi toh Hindu samaj mein aate hain,… pic.twitter.com/ZU8ovAH5uO
— ANI (@ANI) July 2, 2024
राहुल ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी पर हिंसा कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो पार्टी दिन रात हिंदू-हिंदू करती है, असल में वह हिंसा कराती है। राहुल के बयान पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत 7 मंत्रियों ने जवाब देते हुए आपत्ति जताई। अपने 90 मिनट के भाषण में राहुल गांधी ने अभय मुद्रा, अयोध्या, अग्निवीर, मंहगाई, मणिपुर, किसान, हिंसा जैसे शब्दों का जिक्र किया।
राहुल के वार से गुस्से में भाजपा, संसद में पहली बार अमित शाह ने स्पीकर से मांगा संरक्षण!