• होम
  • देश-प्रदेश
  • अरे वो मृत्युकुंभ है! लालू-अखिलेश के बाद अब ममता ने भी महाकुंभ पर उगला जहर

अरे वो मृत्युकुंभ है! लालू-अखिलेश के बाद अब ममता ने भी महाकुंभ पर उगला जहर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ-2025 को लेकर विवादित बयान दिया है। ममता ने कहा है कि प्रयागराज में चल रहा 'महाकुंभ' अब 'मृत्युकुंभ' में तब्दील हो गया है।

Mahakumbh-Mamata Banerjee
inkhbar News
  • February 18, 2025 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ/पटना/नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ-2025 को लेकर विवादित बयान दिया है। ममता ने कहा है कि प्रयागराज में चल रहा ‘महाकुंभ’ अब ‘मृत्युकुंभ’ में तब्दील हो गया है।

कल अखिलेश ने ये कहा था

बता दें कि कल कन्नौज में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए महाकुंभ को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने नाम तो ‘महाकुंभ’ रख दिया, लेकिन इंतजाम के नाम पर सिर्फ ‘महा-प्रचार’ किया​​​​​​​ है।

मृतकों का आंकड़ा नहीं दे रहे

सपा प्रमुख ने कहा कि आज महाकुंभ में व्यवस्थाएं बड़े पैमाने पर खराब हैं। कुंभ में जब भगदड़ मची थी, उस दौरान कई लोगों की जान गई थी, लेकिन सरकार ने अभी तक मृतकों का सही आंकड़ा नहीं जारी किया है। अखिलेश ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि जिस भव्य स्तर पर कुंभ की तैयारी होनी चाहिए, वो नहीं हुई। सरकार ने ‘महा-कुंभ’ नाम तो रख दिया लेकिन इंतजाम की जगह पर सिर्फ ‘महा-प्रचार’ किया।

लालू यादव ने भी दिया बयान

मालूम हो कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद लालू यादव ने मीडिया से बातचीत में महाकुंभ पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि रेलवे की कुव्यवस्था के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। कुंभ का क्या मतलब है? महाकुंभ फालतू है।

यह भी पढ़ें-

ऐसा बिल्कुल ना करें नहीं तो… महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं से CM योगी ने कर दी बड़ी अपील, हर तरफ चर्चा