नई दिल्ली: अभी तिरूपति के बालाजी मंदिर में प्रसाद की शुद्धता को लेकर हंगामा थमा भी नहीं था कि सिद्धिविनायक मंदिर में प्रसाद की शुद्धता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद पैकेट पर चूहे के बच्चे पाए गए हैं. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि प्रसाद तैयार कर साफ-सुथरी जगह पर नहीं रखा जा रहा है. इस मामले में मंदिर ट्रस्ट ने जांच शुरू कर दी है.
तिरूपति मंदिर के लड्डुओं में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी की मौजूदगी और मछली के तेल के इस्तेमाल को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. देशभर के मंदिरों में प्रसाद की जांच चल रही है या जांच की मांग की जा रही है. तिरूपति मामले में केंद्र सरकार ने भी दखल दिया है. आंध्र प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. खबरों के मुताबिक सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट इस मामले पर मंगलवार को बैठक हो सकती है. वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि प्रसाद के पैकेट को चूहों के साथ-साथ चूहों ने भी खा लिया है. लड्डू को चूहों ने भी कुतर दिया है.
बता दें कि 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि पिछली जगनमोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुपति में प्रसाद में जानवरों की चर्बी, मछली का तेल का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसके जवाब में वाईएसआर ने कहा था कि चंद्रबाबू नायडू राजनीतिक फायदे के लिए करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाकर पाप कर रहे हैं. तिरूपति के लड्डू प्रसाद को श्रीवारी लड्डू के नाम से भी जाना जाता है. यह प्रसाद पिछले तीन सौ वर्षों से तिरूपति मंदिर में भक्तों को वितरित किया जा रहा है.
Also read…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…