चंडीगढ़/नई दिल्ली: 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में किंगमेकर की भूमिका में रहे दुष्यंत चौटाला इस बार लोगों के भारी विरोध का सामना कर रहे हैं. दुष्यंत की जननायक जनता पार्टी (जजपा) इस चुनाव में नगीना सांसद चंद्रशेखर राणव की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. इस दौरान चुनाव प्रचार […]
चंडीगढ़/नई दिल्ली: 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में किंगमेकर की भूमिका में रहे दुष्यंत चौटाला इस बार लोगों के भारी विरोध का सामना कर रहे हैं. दुष्यंत की जननायक जनता पार्टी (जजपा) इस चुनाव में नगीना सांसद चंद्रशेखर राणव की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. इस दौरान चुनाव प्रचार के दौरान दुष्यंत को लगातार काले झंडे दिखाए जा रहे हैं.
हरियाणा के पूर्व सीएम और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र छातर गांव पहुंचे थे. इस दौरान गांव के युवाओं ने उन्हें देखते ही नारेबाजी करना शुरू कर दिया है. लोगों ने दुष्यंत का काफिला रोक लिया. उन्होंने उनकी गाड़ी को चारो ओर से घेर लिया और काले झंडे दिखाए.
दुष्यंत को काले झंडे दिखाने वाले नेताओं ने आरोप लगाया है कि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने उन्हें भारी मतों से जीत दिलाई थी. उस चुनाव में लोगों ने बीजेपी के खिलाफ होकर दुष्यंत के लिए बंपर वोटिंग की थी. लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे खुद बीजेपी वालों के साथ चले गए. इसे लेकर अब जनता के बीच काफी नाराजगी है.
हरियाणा चुनाव से पहले डर गई कांग्रेस, आनन-फानन में हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला