Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्वीडन के बाद ब्रिटेन में पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत, जानिए पूरा शेड्यूल

स्वीडन के बाद ब्रिटेन में पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत, जानिए पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप के तीन देशों की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी स्वीडन के बाद अब ब्रिटेन पहुंच चुके हैं जहां हिथ्रो एयरपोर्ट पर ब्रिटेन के विदेश सचिव बॉरिस जॉनसन ने उनका स्वागत किया. पीएम ने साइंस एंड इनोवेशन के 5000 वर्षों पर आधारित एक प्रदर्शनी का दौरा किया जिस दौरान प्रिंस चार्ल्स भी उनके साथ मौजूद रहे. इस खबर में पढ़िए क्या है पीएम मोदी के पूरे दिन का शेड्यूल...

Advertisement
  • April 18, 2018 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लंदन.  यूरोप के तीन देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन के बाद ब्रिटेन पहुंच चुके हैं. हिथ्रो एयरपोर्ट पर ब्रिटेन के विदेश सचिव बॉरिस जॉनसन उन्हें लेने पहुंचे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन की पीएम टेरेसा मे के साथ आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर ब्रेकफास्ट मीटिंग की. आइए आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को क्या शेड्यूल रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने 10:15 से लेकर 11 बजे तक प्रिंस चार्ल्स की मौजूदगी में एक एग्जीबिशन का दौरा किया, जो साइंस एंड इनोवेशन के 5000 वर्षों पर आधारित था. इसके बाद प्रधानमंत्री बसावेश्वर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

दोपहर डेढ़ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की पीएम के साथ फ्रांसिस क्रिक इंस्टिट्यूट, रिसर्च लैब, इंडिया यूके सीईओ फोरम का दौरान करेंगे. साथ ही साइंस एंड टेक्नोलॉजी में इंडिया और ब्रिटेन के योगदान को दिखाया जाएगा. शाम 4 बजे प्रधानमंत्री बकिंघम पैलेस में क्वीन एलिजाबेथ से मुलाकात करेंगे. शाम 5 बजे प्रधानमंत्री भारत की बात सबके साथ नाम के प्रोग्राम में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे. रात 8 बजे ब्रिटेन की पीएम द्वारा कॉमनवेल्थ नेताओं के लिए आयोजित डिनर में शरीक होंगे.

इससे पहले मोदी सोमवार को स्वीडन पहुंचे थे. इसके बाद मंगलवार को द्विपक्षीय बैठक से पहले स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफेन लोफवेन से उन्होंने मुलाकात की. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “एक रिश्ता जो वर्षो से प्रबल हुआ है और जिसमें अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफेन लोफवेन से मुलाकात की.” कुमार ने कहा था, “दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का उपयोगी आदान-प्रदान किया.” इससे पहले दिन में, मोदी ने स्वीडन के राजा किंग कार्ल 16वें गुस्ताफ से रॉयल पैलेस में मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने पर अपने विचार साझा किए. 

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कहा- ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम का सबसे मजबूत सहयोगी है स्वीडन

संसदीय समिति ने बैंकिंग स्कैम पर पूछताछ के लिए आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को किया तलब- सूत्र

Tags

Advertisement