नई दिल्लीः वाट्सऐप पर आजकल एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नासा के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर में 9.1 तीव्रता का भूकंप आएगा. वायरल हो रहे इस संदेश के अनुसार भूकंप 7 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आएगा. जिससे पहले हम आपको इस मैसेज की सच्चाई से अवगत कराएं, बता देते हैं कि आखिर इस मैसेज में लिखा क्या है.
इस मैसेज में लिखा है कि नासा के मुताबिक दिल्ली में जल्द ही बड़ा भूकंप आने वाला है. इसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 9.1 या 9.2 हो सकती है. अभी स्पष्ट डाटा उपलब्ध नहीं है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यह भूकंप 7 अप्रैल-15 अप्रैल के बीच आ सकता है. मैसेज में बताया गया है कि भूकंप का केंद्र गुरुग्राम होगा. ऐसा विश्व इतिहास में दूसरी बार होगा जब नासा ने इस तरह के जन-धन हानि के बारे में घोषणा की है. दिल्ली-एनसीआर में यह अब तक का सबसे बड़ा भूकंप होगा.
क्या है सच्चाई
वाट्सऐप पर वायरल हो रहा मैसेज असल में पूरी तरह फर्जी है क्योंकि अभी तक ऐसी कोई तकनीक विकसित नहीं हो पाई है जो भूकंप के बारे में किसी भी प्रकार का कोई पूर्वानुमान जाहिर कर सके. बता दें कि समुंदर में उठने वाली सुनामी के बारे में तो चेतावनी प्रणाली विकसित हो गई है लेकिन भूकंप के बारे में कोई भविष्यवाणी करना अभी तक संभव नहीं हो पाया है. दूसरी अहम बात यह है कि जिस वेबसाइट का इसमें हवाला दिया जा रहा है, वह वेबसाइट भी नासा की है ही नहीं. नासा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nasa.gov/ है और नासा ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की है. लिहाजा आपको ऐसे भ्रामक मैसेजिस से डरने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें- 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप से दहला ताइवान, 10 मंजिला इमारत झुकी, दो की मौत
मालदीव संकट में दो भारतीय पत्रकार गिरफ्तार, न्यूज एजेंसी एएफपी में करते थे काम
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…