Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में आएगा 9.1 तीव्रता का भूकंप, मारे जाएंगे लाखों लोग, जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

दिल्ली में आएगा 9.1 तीव्रता का भूकंप, मारे जाएंगे लाखों लोग, जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

वाट्सऐप पर वायरल हो रहे एक मैसेज ने सबके अंदर डर पैदा कर दिया है. मैसेज में लिखा है कि अप्रैल के महीने में दिल्ली एनसीआर भयानक भूकंप आएगा जिसका केंद्र गुरुग्राम होगा. इसमें ऐसा भी कहा गया कि ये जानकारी नासा की तरफ से दी गई है. लेकिन क्या आपको पता है कि असल में ये मैसेज की सच्चाई क्या है, अगर नहीं हम बताते हैं कि पूरी कहानी क्या है...

Advertisement
earthquake in delhi
  • March 21, 2018 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः वाट्सऐप पर आजकल एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नासा के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर में 9.1 तीव्रता का भूकंप आएगा. वायरल हो रहे इस संदेश के अनुसार भूकंप 7 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आएगा. जिससे पहले हम आपको इस मैसेज की सच्चाई से अवगत कराएं, बता देते हैं कि आखिर इस मैसेज में लिखा क्या है.

इस मैसेज में लिखा है कि नासा के मुताबिक दिल्‍ली में जल्‍द ही बड़ा भूकंप आने वाला है. इसकी तीव्रता रिएक्‍टर पैमाने पर 9.1 या 9.2 हो सकती है. अभी स्‍पष्‍ट डाटा उपलब्‍ध नहीं है लेकिन राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यह भूकंप 7 अप्रैल-15 अप्रैल के बीच आ सकता है. मैसेज में बताया गया है कि भूकंप का केंद्र गुरुग्राम होगा. ऐसा विश्‍व इतिहास में दूसरी बार होगा जब नासा ने इस तरह के जन-धन हानि के बारे में घोषणा की है. दिल्‍ली-एनसीआर में यह अब तक का सबसे बड़ा भूकंप होगा.

क्या है सच्चाई
वाट्सऐप पर वायरल हो रहा मैसेज असल में पूरी तरह फर्जी है क्योंकि अभी तक ऐसी कोई तकनीक विकसित नहीं हो पाई है जो भूकंप के बारे में किसी भी प्रकार का कोई पूर्वानुमान जाहिर कर सके. बता दें कि समुंदर में उठने वाली सुनामी के बारे में तो चेतावनी प्रणाली विकसित हो गई है लेकिन भूकंप के बारे में कोई भविष्‍यवाणी करना अभी तक संभव नहीं हो पाया है. दूसरी अहम बात यह है कि जिस वेबसाइट का इसमें हवाला दिया जा रहा है, वह वेबसाइट भी नासा की है ही नहीं. नासा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nasa.gov/ है और नासा ने ऐसी कोई भविष्‍यवाणी नहीं की है. लिहाजा आपको ऐसे भ्रामक मैसेजिस से डरने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें- 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप से दहला ताइवान, 10 मंजिला इमारत झुकी, दो की मौत

मालदीव संकट में दो भारतीय पत्रकार गिरफ्तार, न्यूज एजेंसी एएफपी में करते थे काम

Tags

Advertisement